‘बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड’ (Billboard Music Awards) का फंक्शन रविवार 15 मई की रात को अमेरिका के लॉस वेगास में आयोजित हुआ. संगीत की दुनिया की जानी-मानी शख्सियतें ‘एमजीएम ग्रेंड गार्डन एरीना’ में इकट्ठा हुईं. अवॉर्ड फंक्शन की शाम ओलिविया रोड्रिगो, बीटीएस, डोजा कैट, टेलर स्विफ्ट, ड्रैक के नाम रही.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओलिविया रोड्रिगो की झोली में 6 पुरस्कार गए. यह अवॉर्ड पहली बार जीतने वाले ‘द किड लरोई’ (The Kid Laroi) ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने गाने ‘स्टे’ के लिए 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. डोजा कैट ने पिछले साल की तरह इस साल भी ‘आर एंड बी फीमेल आर्टिस्ट’ और ‘टॉप आर एंड बी आर्टिस्ट’ का पुरस्कार अपने नाम किया.
बीटीएस ने अपने नाम किए तीन पुरस्कार
डोजा कैट को ‘टॉप आर एंड बी एल्बम’ और ‘टॉप फीमेल आर्टिस्ट’ अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, पर वे ये खिताब पाने से चूक गईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीटीएस ने छह पुरस्कारों में से तीन अपने नाम किए. यह लगातार दूसरा साल है जब बीटीएस ने ये तीन पुरस्कार जीते हैं. बीटीएस ने यह कारनामा करके इतिहास रच दिया है.
इस साल ‘बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स’ जीतने वाले कलाकारों की लिस्ट पर नजर डालें-
1. ‘टॉप आर्टिस्ट’ का खिताब ड्रैक के नाम गया.
2. ‘टॉप न्यू आर्टिस्ट’ का अवॉर्ड ओलिविया रोड्रिगो ने जीता.
3. ‘टॉप मेल आर्टिस्ट’ का खिताब ड्रेक ने जीता.
4. ‘टॉप ग्रुप’ का खिताब बीटीएस के नाम गया.
5. ‘टॉप बिलबोर्ड 200 आर्टिस्ट’ का अवॉर्ड लेटर स्विफ्ट ने जीता.
6. ‘टॉप हॉट 100 आर्टिस्ट’ का खिताब ऑलिविया रोड्रिगो के नाम गया.
7. ‘टॉप सॉन्ग सेल्स आर्टिस्ट’ का खिताब बीटीएस ने जीता.
8. ‘टॉप रेडियो सॉन्ग आर्टिस्ट’ का अवॉर्ड ऑलिविया रोड्रिगो ने जीता.
9. ‘टॉप बिलबोर्ड ग्लोबल 200 आर्टिस्ट’ अवॉर्ड भी ऑलिविया के नाम गया.
10. ‘टॉप बिलबोर्ड ग्लोबल यूएस आर्टिस्ट’ पुरस्कार एड शीरन (Ed Sheeran) ने जीता.
11. ‘टॉप टूर’ का खिताब द रोलिंग स्टोन्स ने जीता.
12. ‘टॉप आर एंड बी आर्टिस्ट’ अवॉर्ड डोजा कैट ने जीता.
13. ‘टॉप आर एंड बी मेल आर्टिस्ट’ का अवॉर्ड द वीकेंड (The Weeknd) के नाम गया.
14. ‘टॉप आर एंड बी टूर’ अवॉर्ड ब्रुनो मार्स ने जीता.
15. ड्रेक के नाम ‘टॉप रैप’ का अवॉर्ड गया.
16. ‘टॉप रैप फीमेल’ का अवॉर्ड मेगन दी स्टालियन के नाम गया.
17. ‘टॉप रैप टूर’ का अवॉर्ड ‘Omarion & Bow Wow’ के नाम गया.
18. ‘टॉप कंट्री आर्टिस्ट’ का अवॉर्ड टेलर स्विफ्ट के नाम गया.
19. ‘टॉप कंट्री मेल’ का अवॉर्ड मोर्गन वालेन (Morgan Wallen) के नाम गया.
20. ‘टॉप कंट्री फीमेल’ का अवॉर्ड टेलर स्विफ्ट के नाम गया.
21. ‘टॉप कंट्री ग्रुप’ का अवॉर्ड डैन+शेय (Dan+Shay) के नाम गया.
22. ‘टॉप कंट्री टूर’ का अवॉर्ड एरिक चर्च (Eric Church) के नाम गया.
23. ‘टॉप रॉक आर्टिस्ट’ का खिताब ‘ग्लास एनिमल्स’ के नाम गया.
24. ‘टॉप रॉक टूर’ अवॉर्ड ‘द रोलिंग स्टोन्स’ के नाम गया.
25. ‘टॉप आर एंड बी फीमेल’ का अवॉर्ड डोजा कैट के नाम गया.
26. ‘टॉप फीमेल आर्टिस्ट’ का खिताब ओलिविया ने जीता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: K-Pop Singer, Music Festival, Singer