होम /न्यूज /मनोरंजन /BTS: जब बुरी तरह डरे V रात में Jimin के पास सोने के लिए पहुंचे, दोस्त ने...

BTS: जब बुरी तरह डरे V रात में Jimin के पास सोने के लिए पहुंचे, दोस्त ने...

बीटीएस बैंड के सिंगर V और जिमिन अच्छे दोस्त हैं. (Photo Credits:bts.bighitofficial/Instagram)

बीटीएस बैंड के सिंगर V और जिमिन अच्छे दोस्त हैं. (Photo Credits:bts.bighitofficial/Instagram)

BTS: फिलिपींस (Philippines) की यात्रा के दौरान V को बुरा सपना आया और वह जिमिन (Jimin’s) के साथ सोने उसके कमरे में चला ग ...अधिक पढ़ें

    पॉपुलर बैंड बीटीएस (BTS) के सिंगर जिमिन (Jimin) और वी (V) बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों हमउम्र हैं और एक ही स्कूल से पढ़ाई की है. कई मौकों पर दोनों के बीच की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है. बीटीएस की  फिलिपींस (Philippines) ट्रिप के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ.

    बीटीएस के मेंबर RM, जिन, सुगा (Suga), J-Hope, जिमिन, वी और जंगकुक समर पैकेज 2017 के लिए फिलिपींस की यात्रा पर थे. इसी दौरान वी को बुरा सपना आया और डर के मारे उसने जिमिन के रुम में सोने का फैसला लिया. हालांकि जिमिन ने उसे नींद में ही बाहर निकाल दिया. अगले दिन जब जिमिन को पता चला तो वह मार्केट गया और एक ड्रीमकैचर (Dreamcatcher) खरीद कर वी (V) के लिए ले आया. जिमिन ने वी को ड्रीमकैचर देते हुए उम्मीद जतायी कि इससे उसे बुरे सपने नहीं आऐंगे.

    (Photo Credits:bts.bighitofficial/Instagram)

    जिमिन ने ग्रुप में बताया कि ‘V मेरे कमरे में आया और कहने लगा कि उसने भूत देखा है इसलिए साथ सोना चाहता है. मैं नींद में था तो इसलिए मुझे पता नहीं चला कि मैंने उसे भगा दिया’. जिमिन ने अपने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि ‘मैंने उसे भगा दिया था इसलिए मुझे बहुत बुरा लगा. मैं उस घटना को याद नहीं रखना चाहता. मैं बुरी तरह से थका हुआ था. नींद की वजह से मैं उसकी समस्या समझ नहीं पाया’. वहीं V  ने भी इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘उसने मुझे बाहर नहीं निकाला. जिमिन ने मेरे लिए दरवाजा खोला था, लेकिन सुबह उसने कहा कि उसे तो ये भी याद नहीं कि मेरे लिए दरवाजा भी खोला था. अगर मुझे पता होता तो मैं एसी ही चला देता’.

    इस घटना का जिक्र उन्होंने अपने एक सॉन्ग ‘फ्रेन्ड्स’ में किया है.  जो बीटीएस के ‘मैप ऑफ द सोल’ (Map of the Soul)  एलबम में रिलीज किया गया है. बता दें कि बीटीएस बैंड को बैंगटन बॉयज के नाम से भी जाना जाता है.

    Tags: Hollywood

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें