बॉलीवुड के गानों पर हॉलीवुड मॉडल क्रिस्सी टेगन ने लगाए ठुमके, देखकर फैंस हुए दीवाने

क्रिस्सी टेगन (Instagram @ChrissyTeign)
हॉलीवुड मॉडल क्रिस्सी टेगन (Chrissy Teigen) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसके बाद फैंस इसके दीवाने हुए जा रहे हैं. क्रिस्सी टेगन हिंदी गानों (Bollywood Songs) पर जमकर डांस करती नज़र आ रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 8, 2021, 1:31 PM IST
मुंबईः बॉलीवुड (Bollywood) के गाने सुनते ही देश ही नहीं विदेश के लोग भी झूमे बिना नहीं रह सकते हैं. इसी का एक ताज़ा वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हॉलीवुड मॉडल क्रिस्सी टेगन (Chrissy Teigen) हिंदी गानों पर जमकर डांस करती नज़र आ रही हैं. क्रिस्सी टेगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसके बाद फैंस इसके दीवाने हुए जा रहे हैं.
क्रिस्सी टेगन ने अपनी इंस्टा स्टोरी और पोस्ट के जरिए वीडियोज शेयर की हैं, जिनमें सुखबीर, नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह के गानों को सुना जा सकता है. इसके अलावा वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'ढिशूम' के गाने 'जानेमन आह' पर क्रिस्सी टेगन डांस करने की कोशिश कर रही हैं.

क्रिस्सी टेगन उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति पद जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फॉलो करते हैं. 35 वर्षीय क्रिसी टीगेन सालों से ट्रंप की नीतियों की मुखर आलोचक रही हैं. साल 2017 में एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने ये बात खुलकर कह दी, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था. बाद में क्रिसी टीगेन ने खुद ही बाइडन से फॉलो करने का अनुरोध किया था.
बता दें कि क्रिसी ने साल 2010 में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और बहुत कम समय में ही बड़ा रुतबा हासिल कर लिया. मूल रूप से क्रिसी टीगेन फूड शोज में आती हैं और खुद को दूसरी मॉडल्स से इतर फूडी कहती हैं. उन्होंने अबतक कई टीवी शो भी होस्ट कर लिया है और खाना पकाने पर दो किताबें भी लिख चुकी हैं.
क्रिस्सी टेगन ने अपनी इंस्टा स्टोरी और पोस्ट के जरिए वीडियोज शेयर की हैं, जिनमें सुखबीर, नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह के गानों को सुना जा सकता है. इसके अलावा वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'ढिशूम' के गाने 'जानेमन आह' पर क्रिस्सी टेगन डांस करने की कोशिश कर रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि क्रिसी ने साल 2010 में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और बहुत कम समय में ही बड़ा रुतबा हासिल कर लिया. मूल रूप से क्रिसी टीगेन फूड शोज में आती हैं और खुद को दूसरी मॉडल्स से इतर फूडी कहती हैं. उन्होंने अबतक कई टीवी शो भी होस्ट कर लिया है और खाना पकाने पर दो किताबें भी लिख चुकी हैं.