कोराना से भारी संकट में फंसा विश्व.
लॉस एंजिलिस. कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर हालीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) और व्यवसायी काइली जेनर (Kylie Jenner) ने 10-10 लाख अमेरिकी डॉलर की राहत राशि दान की है. एंजेलिना ने 'नो किड हंग्री' नाम के एनजीओ को 10 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद की है वहीं जेनर ने लॉस एंजिलिस के अस्पतालों में चिकित्सीय सामग्री खरीदने के लिए राशि दी है.
'ई न्यूज' की रिपोर्ट में एंजेलिना के हवाले से लिखा गया है, 'इस सप्ताह तक एक अरब से अधिक बच्चे कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के कारण स्कूलों से बाहर हैं. अमेरिका के लगभग 2.2 करोड़ बच्चे भोजन मदद पर निर्भर हैं. इनमें वे बच्चे भी शामिल हैं, जो स्कूल में मिलने वाली देखभाल और पोषण पर निर्भर होते हैं.'नो किड हंग्री' लगातार प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचा जाए.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Angelina jolie, Corona Virus
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!