Emmys 2019: दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने जीता ये अवॉर्ड
भाषा Updated: September 23, 2019, 12:03 PM IST

'गेम ऑफ थ्रोन्स' का एक सीन.
जीओटी (Game of Thrones) के प्रोड्यूसर डेविड बेनिऑफ ने अवॉर्ड स्वीकार करते हुए कहा, ‘पिछले 10 साल हमारी जिंदगी के सबसे अच्छे साल रहे हैं. मुझे भरोसा नहीं होता कि हमने यह किया, हमें दोबारा ऐसा कुछ देखने का मौका नहीं मिलेगा.’
- भाषा
- Last Updated: September 23, 2019, 12:03 PM IST
‘ग्रेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game Of Thrones) को उसके आठवें और आखिरी सीजन के लिए एमी 2019 में ‘आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज’ (Outstanding drama series) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एमी (Emmy) पुरस्कार में एचबीओ की इस सीरीज का जलवा बरकरार रहा. जीओटी के प्रोड्यूसर डेविड बेनिऑफ ने अवॉर्ड स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘पिछले 10 साल हमारी जिंदगी के सबसे अच्छे साल रहे हैं. मुझे भरोसा नहीं होता कि हमने यह किया, हमें दोबारा ऐसा कुछ देखने का मौका नहीं मिलेगा.’’
सीरीज के को-प्रोड्यूसर डैन वीस ने कहा, ‘‘सीरीज में एक्टिंग करने वाले हमारे प्यारे और शानदार एक्टर्स का शुक्रिया. हमें आपसे और आपके साथ बिताए हर पल से प्यार है.’’ ‘जीओटी’ ने बेस्ट ड्रामा के खिताब के लिए बीबीसी अमेरिका की ‘किलिंग ईव’, नेटफ्लिक्स की ‘ओजार्क’, एएमसी की ‘बेटर कॉल सॉल’, एनबीसी की ‘दिस इस अस’, एफएक्स की ‘पोज’, नेटफ्लिक्स की ‘बॉडीगार्ड’ और एचबीओ की ‘सक्सेशन’ सीरीज को हराकर यह खिताब जीता.
इसके अलावा पीटर डिंकलेज, किट हेरिंगटन, एमिलिया क्लार्क, ग्वेनडोलिन क्रिस्टी और सोफी टर्नर समेत जीओटी के 10 एक्टर्स को एक्टिंग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. डिंकलेज को सीरीज के लिए रिकॉर्ड चौथी बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. जबकि कोई दूसरा एक्टर ये अवॉर्ड नहीं जीत सका. डिंकलेज ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, ‘‘डेविड और डैन से पहली मुलाकात करीब 10 साल पहले हुई थी. मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करने जा रहा हूं, लेकिन मैं जानता था कि डेविड और डैन बहुत प्रतिभाशाली हैं.’’
सीरीज की शुरुआत से डिंकलेज को टिरियन लेनिस्टर के किरदार को पर्दे पर जीवंत करने के लिए आठ बार नॉमिनेट किया गया है. डिंकलेज ने जीओटी में अपने कोस्टार्स अल्फी अलेन और निकोलाज कोस्टर वालदाउ, ‘बेटर कॉल सॉल’ के स्टार्स जोनाथन बैंक्स और गियानकार्लो एस्पोसितो, माइकल केली (हाउस ऑफ कार्ड्स) और क्रिस सुलिवन (दिस इज अस) को हराकर इस बार भी अवॉर्ड अपने नाम किया. पुरस्कार समारोह में जीओटी के एक्टर्स के सम्मान में एक मोंटाज दिखाया गया और सभी से खड़े होकर सीरीज के लिए तालियां बजाईं.यह भी पढ़ें:
जब सलमान खान के पीछे-पीछे अवॉर्ड सेरेमनी में घुसा कुत्ता
सीरीज के को-प्रोड्यूसर डैन वीस ने कहा, ‘‘सीरीज में एक्टिंग करने वाले हमारे प्यारे और शानदार एक्टर्स का शुक्रिया. हमें आपसे और आपके साथ बिताए हर पल से प्यार है.’’ ‘जीओटी’ ने बेस्ट ड्रामा के खिताब के लिए बीबीसी अमेरिका की ‘किलिंग ईव’, नेटफ्लिक्स की ‘ओजार्क’, एएमसी की ‘बेटर कॉल सॉल’, एनबीसी की ‘दिस इस अस’, एफएक्स की ‘पोज’, नेटफ्लिक्स की ‘बॉडीगार्ड’ और एचबीओ की ‘सक्सेशन’ सीरीज को हराकर यह खिताब जीता.
इसके अलावा पीटर डिंकलेज, किट हेरिंगटन, एमिलिया क्लार्क, ग्वेनडोलिन क्रिस्टी और सोफी टर्नर समेत जीओटी के 10 एक्टर्स को एक्टिंग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. डिंकलेज को सीरीज के लिए रिकॉर्ड चौथी बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. जबकि कोई दूसरा एक्टर ये अवॉर्ड नहीं जीत सका. डिंकलेज ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, ‘‘डेविड और डैन से पहली मुलाकात करीब 10 साल पहले हुई थी. मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करने जा रहा हूं, लेकिन मैं जानता था कि डेविड और डैन बहुत प्रतिभाशाली हैं.’’
सीरीज की शुरुआत से डिंकलेज को टिरियन लेनिस्टर के किरदार को पर्दे पर जीवंत करने के लिए आठ बार नॉमिनेट किया गया है. डिंकलेज ने जीओटी में अपने कोस्टार्स अल्फी अलेन और निकोलाज कोस्टर वालदाउ, ‘बेटर कॉल सॉल’ के स्टार्स जोनाथन बैंक्स और गियानकार्लो एस्पोसितो, माइकल केली (हाउस ऑफ कार्ड्स) और क्रिस सुलिवन (दिस इज अस) को हराकर इस बार भी अवॉर्ड अपने नाम किया. पुरस्कार समारोह में जीओटी के एक्टर्स के सम्मान में एक मोंटाज दिखाया गया और सभी से खड़े होकर सीरीज के लिए तालियां बजाईं.यह भी पढ़ें:
जब सलमान खान के पीछे-पीछे अवॉर्ड सेरेमनी में घुसा कुत्ता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए हॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: September 23, 2019, 11:21 AM IST
Loading...