गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 में नेटफ्लिक्स सीरीज 'द क्राउन' का रहा जलवा, तीन कैटेगरी में जीते अवॉर्ड

(फोटो साभारः Instagram/Twitter@@goldenglobes)
78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globes 2021) में 'द क्राउन' (Th Crown) का जलवा रहा है. इसने बेस्ट टीवी सीरीज के साथ, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस समेत कुल 3 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते है. फिल्म 'नोमेडलैंड' (Nomadland) को बेस्ट पिक्चर ड्रामा श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 1, 2021, 11:42 AM IST
मुंबई. 78वें ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globes 2021) का वर्चुअल तरीके से आयोजन जारी है. कोरोना महामारी की वजह से ऐसा किया गया है. शो को टीना फे और एमी फोलर ने होस्ट किया. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम सामने आ गए हैं. विजेताओं की लिस्ट में वेब सीरीज 'द क्राउन' (The Crown) और 'शिट्स क्रीक' (Schitt's Creek) ने बाजी मारी है. टीवी की ड्रामा सीरीज में नेटफ्लिक्स की ‘द क्राउन’ को बेस्ट सीरीज, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस समेत 6 नॉमिनेशन मिले थे.
फिल्म 'नोमेडलैंड' (Nomadland) को बेस्ट पिक्चर ड्रामा श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जो नौकरी छूटने के बाद पश्चिमी अमेरिका की यात्रा पर निकलती है. इस सफर में उन्हें जीवन के कई यादगार अनुभव होते हैं. इस फिल्म के निर्देशन के लिए क्लोई जाओ (Chloe Zhao) को बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला है. वह बारबरा स्ट्रीसैंड के बाद दूसरी महिला निर्देशक हैं, जिन्हें गोल्डन ग्लोब का बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला है.
एंड्रा डे को ड्रामा 'द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज हॉलीडे' में अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है. यह फिल्म सिंगर बिली हॉलीडे के जीवन पर बनी है, जो एक किताब पर आधारित है. वहीं, बोरट सब्सीक्वेंट मूवीफिल्म (Borat Subsequent Moviefilm) को 'म्यूजिकल ऑर कॉमेडी' श्रेणी में बेस्ट मोशन पिक्चर का खिताब मिला है. इस फिल्म के एक्टर साचा बैरन कोहेन को उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है.
मोशन पिक्चर्स एनिमेटेड कैटेगरी में 'सोल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है. एक्टर मार्क रफालो (Mark Ruffalo) को टीवी सीरीज 'आई नो दिस मच इज ट्रू' के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब मिला है. एक्ट्रेस एम्मा कोरिन (Emma Corrin) को टीवी सीरीज 'द क्राउन' के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब मिला है. गाने 'सीन-द लाइफ अहेड' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड के लिए चुना गया है. इसमें डीएन वॉरेन, लॉरा पौसीनी और निकोलो एग्लियार्डी को पुरस्कार के लिए चुना गया है.
फिल्म 'नोमेडलैंड' (Nomadland) को बेस्ट पिक्चर ड्रामा श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जो नौकरी छूटने के बाद पश्चिमी अमेरिका की यात्रा पर निकलती है. इस सफर में उन्हें जीवन के कई यादगार अनुभव होते हैं. इस फिल्म के निर्देशन के लिए क्लोई जाओ (Chloe Zhao) को बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला है. वह बारबरा स्ट्रीसैंड के बाद दूसरी महिला निर्देशक हैं, जिन्हें गोल्डन ग्लोब का बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला है.
एंड्रा डे को ड्रामा 'द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज हॉलीडे' में अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है. यह फिल्म सिंगर बिली हॉलीडे के जीवन पर बनी है, जो एक किताब पर आधारित है. वहीं, बोरट सब्सीक्वेंट मूवीफिल्म (Borat Subsequent Moviefilm) को 'म्यूजिकल ऑर कॉमेडी' श्रेणी में बेस्ट मोशन पिक्चर का खिताब मिला है. इस फिल्म के एक्टर साचा बैरन कोहेन को उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है.
मोशन पिक्चर्स 'जुडास एंड ब्लैक मसीहा' (Judas and the Black Messiah) के लिए डेनियल कलुया (Daniel Kaluuya) को बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह अमेरिकी एक्टिविस्ट फ्रेंड हैंपटन (Fred Hampton) की बायोपिक है. जॉन बोयेगा (John Boyega)- टीवी के बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग अभिनेता- स्मॉल एक्स टीवी सीरीज 'शिट्स क्रीक' (Schitt's Creek) के लिए एक्ट्रेस कैथरीन ओ’हारा (Catherine O'Hara) को 'म्यूजिकल या कॉमेडी' श्रेणी में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए चुना गया है. बता दें कि अगले महीने 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स का ऐलान होना है..@jasonsudeikis wins for Best Actor in a TV Series, Musical or Comedy at the #GoldenGlobes! pic.twitter.com/kJyyfRcH6g
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) March 1, 2021
मोशन पिक्चर्स एनिमेटेड कैटेगरी में 'सोल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है. एक्टर मार्क रफालो (Mark Ruffalo) को टीवी सीरीज 'आई नो दिस मच इज ट्रू' के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब मिला है. एक्ट्रेस एम्मा कोरिन (Emma Corrin) को टीवी सीरीज 'द क्राउन' के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब मिला है. गाने 'सीन-द लाइफ अहेड' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड के लिए चुना गया है. इसमें डीएन वॉरेन, लॉरा पौसीनी और निकोलो एग्लियार्डी को पुरस्कार के लिए चुना गया है.