एचबीओ (HBO) के लोकप्रिय धारावाहिक 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' (Game of Thrones) के पांचवे और सेकेंड लास्ट एपिसोड के प्रसारण के साथ ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साल 2011 से चले आ रहे इस धारावाहिक का ये आठवां और आखिरी सीज़न है. इस सीज़न के हर एपिसोड की चर्चा होती आई है और इस सीज़न के बाद फैन्स की पसंदीदा ये सीरीज़ खत्म हो जाएगी, जिसका फैन्स को बहुत दुख भी है.
1 घंटा 14 मिनट लंबे इस एपिसोड में इस धारावाहिक की अंतिम लड़ाई दिखाई गई है और इस धारावाहिक के कई महत्वपूर्ण किरदार इस एपिसोड में खत्म हो गए. अगर आपने ये एपिसोड नहीं देखा है तो आपके लिए ये खबर Spoiler हो सकती है, लेकिन दुनिया भर में सर्सी (Cersei) और जेमी (Jamie) की मौत पर लोग दुख जता रहे हैं.
मैड क्वीन

सर्सी के समर्पण के बाद भी ड्रैगन का कहर बरपा और रानी को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा.
जिस बात का कयास इस धारावाहिक के फैन्स पहले दिन से लगा रहे थे वो सही निकली. डेनेरियस टारगेरियन ने इस एपिसोड में मैड क्वीन (Mad Queen) का रुप अपना ही लिया.
किंग्स लैंडिंग (King's Landing) की सेना के समर्पण के बाद भी डेनेरियस ने अपने ड्रैगन से पूरा शहर तबाह कर दिया. इससे पहले उसके पिता, जिसे सब मैड किंग (Mad King) कहते थे, भी यही चाहते थे कि पूरे शहर को जला दिया जाए.
इस एपिसोड में मरने वाले लोगों की संख्या हज़ारों में है और वैरिस (Varys) यूरोन ग्रेजॉय (Euron Greyjoy), कायबर्न (Qyburn), ग्रेगॉर दि माउंटेन (Ser Gregor Mountain) और सैंडॉर क्लीगेन (Sandor clegane) जैसे किरदारों की मौत ने साबित कर दिया है कि अब ये धारावाहिक किसी भी तरह से दोबारा शुरू नहीं होने वाला है.

आर्या स्टार्क के बारे में भविष्यवाणी की गई थी की वो नीली, भूरी और हरी आँख वाले लोगों को खत्म करेगी.
ऐसा माना जा रहा है कि अब आर्या स्टार्क ही मैड क्वीन के इस आतंक का अंत करेगी और हज़ारों लोगों की जान का बदला लेगी.
सोशल मीडिया पर इस एपिसोड को लेकर लोगों की एक ही राय है कि अब इस धारावाहिक के निर्माता सबकुछ खत्म करने पर आ गए हैं और शायद इस धारवाहिक का वैसा अंत नहीं होगा जैसी उम्मीद की जा रही थी.
ये भी पढ़ें :
अभिनेत्री ने मुंबई से आकर दिल्ली में डाला वोटब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Game Of Thrones, Hollywood
FIRST PUBLISHED : May 13, 2019, 11:29 IST