'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड.
मुंबई. ऑस्कर 2023 भारतीयों के लिए नई खुशखबरी लेकर आया है. भारत की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है.
95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी पर सोमवार अल सुबह से ही सबकी निगाहें हैं. एक के बाद एक विनर्स के नाम सामने आ रहे हैं. उस समय हर भारतीय खुशी से झूम उठा जब भारतीय फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के नाम की घोषणा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए हुई. भारत की झोली में पहला ऑस्कर अवॉर्ड आ चुका है. इस डॉक्युमेंट्री को कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है.
मनुष्य और जानवर के बीच प्यार है खास
‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ 8 दिसम्बर 2022 को रिलीज हुई थी. 39 मिनट की यह इंडियन अमेरिकन शॉट डॉक्युमेंट्री फिल्म एक कपल और उनके बेबी एलिफेंट से बॉन्डिंग की कहानी है. इसे गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने निर्देशित किया है. बता दें कि हाल ही प्रियंका चोपड़ा ने यह डॉक्यु ड्रामा देखा था और इसकी काफी तारीफ की थी. प्रियंका ने कहा था, ‘भावनाओं से भरा एक ट्रंक. दिल को छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री में से एक, जिसे मैंने हाल ही में देखा है. मुझे बहुत पसंद आई. इस अद्भुत कहानी को जीवंत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.’
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फिल्म की तारीफ की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Academy Award, Oscar