(फोटो साभार: Instagram@jenniferlawrence_)
नई दिल्ली: जेनिफर लॉरेंस (Jennifer Lawrence) दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें लोग उनके ईमानदार और बेबाक स्वभाव की वजह से बहुत पसंद करते हैं. जब वे लोगों के बीच होती हैं, तो सोशल और पॉलीटिकल मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करने में कोई संकोच नहीं करतीं. लोग उनकी फिल्मों के अलावा उनके अमेजिंग फैशन सेंस के दीवाने हैं. वे अपने आउटफिट से लोगों को इंप्रेस करने में कभी फेल नहीं होतीं.
जेनिफर लॉरेंस ने एक बार चमदार और ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर सड़क पर आई थीं, लोग उनका ग्लैमरस अंदाज देखकर हैरान रह गए थे. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फैंस हैं, हालांकि एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके कई फैन पेजेस हैं. जब लोगों ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उनकी खूबसूरत अदाएं देखीं, तो रिएक्शन दिए बिना खुद को रोक नहीं पाए.
जेनिफर लॉरेंस के एक फैन ने 2018 में ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वे खूबसूरत ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने हुए बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी यह तस्वीर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. डीप नेकलाइन वाली ड्रेस के बीच में एक लंबा कट है. पूरी ड्रेस को काफी चमकदार बनाया गया है और कमर में एक बेल्ट दी गई है, जिससे यूजर्स को वे और भी हसीन लग रही हैं. एक यूजर लिखता है, ‘हमेशा ही अमेजिंग लगती हैं.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘हमेशा की तरह गॉर्जियस.’
एक्ट्रेस का हेयरस्टाइल ड्रेस के साथ सूट कर रहा है. जेनिफर को पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘कॉजवे’ (Causeway) में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मिलिट्री पर्सनल का रोल निभाया था, जो अपनी ब्रेन इंजरी से उबरने की कोशिश कर रही है. जेनिफर लॉरेंस की गिनती दुनिया की सबसे हसीन एक्ट्रेस में होती है.
.
Tags: Hollywood, Hollywood stars