जॉनी डेप (Johnny Depp) कुछ वक्त पहले अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के साथ कानूनी लड़ाई में उलझे हुए थे. एंबर हर्ड ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद एक्टर को अपनी कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था. एक्टर ने अपने खोए हुए सम्मान को वापस पाने के लिए एंबर हर्ड पर मान हानि का मुकदमा दायर किया था.
जॉनी डेप यह मुकदमा जीत गए थे. एंबर हर्ड के खिलाफ मुकदमा जीतने के बाद जॉनी को फिर से वह फिल्म ऑफर हुई है, जिनसे एंडर हर्ड के आरोपों के बाद उन्हें निकाल दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी उन्हें अपनी फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में फिर से कास्ट करना चाहती है.
जॉनी डेप को फिल्म मेकर्स ने दिया बड़ा ऑफर
वे फिल्म में फीस के तौर पर जॉनी डेप को अच्छी खासी रकम देना चाहते हैं. जॉनी डेप फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में समुद्री लुटेरे जैक्स स्पैरो का रोल निभाते रहे हैं. दर्शकों ने उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया है. फिल्म मेकर ने उन्हें अब इस रोल के लिए 301 मिलियन डॉलर का बड़ा ऑफर दिया है, जो करीब 2355 करोड़ रुपये है.
जैक स्पैरो के किरदार से हुए थे मशहूर
अगर जॉनी इस ऑफर को स्वीकार करते हैं, तो इससे सबसे ज्यादा खुशी उनके फैंस और करीबियों को होगी. जॉनी ने फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में एक ऐसे समुद्री लुटेरे का रोल निभाया था, जो अपनी चतुराई के लिए मशहूर है और ज्यादातर समय नशे में रहता है.
मेकर्स ने जॉनी डेप से मांगी माफी
जाहिर है कि दर्शक उन्हें एक बार फिर जैक स्पैरो के रोल में देखने के लिए बेताब हैं. एंबर हर्ड के आरोपों के बाद उनकी छवि काफी खराब हो गई थी और उन्हें इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म से निकाल दिया गया था. हालांकि, मेकर्स ने अब जॉनी से अपने बर्ताव के लिए माफी मांग ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood, Hollywood stars