रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर, रैपर ट्यागा से इसलिए अलग हो गईं, क्योंकि वह एक सीरियस रिश्ते में पड़ने के लिहाज से काफी छोटी हैं.
वेबसाइट
femalefirst.co.uk के मुताबिक 20 वर्षीय काइली ने अप्रैल में अलग होने से पहले ट्यागा को लगभग तीन साल तक डेट किया. उन्होंने पहली बार अपने अलगाव पर चुप्पी तोड़ी है और इस बात पर जोर दिया कि दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था.
टीवी शो 'लाइफ ऑफ काइली' में उन्होंने कहा, "मेरे और ट्यागा के साथ कुछ भी गलत नहीं था. हम सब के बीच अच्छा रिश्ता है."
काइली ने कहा, "कोई झगड़ा नहीं हुआ. हमने तय किया..वास्तव में मैंने तय किया कि मैं वास्तव में बहुत छोटी हूं. मैं अब पांच साल पहले मुड़कर यह देखना नहीं चाहती और यह महसूस नहीं करना चाहती कि उन्होंने (ट्यागा) मुझसे कुछ ले लिया है, जबकि वास्तव में वह ऐसे शख्स नहीं हैं."
काइली ने शो के दौराम माना कि वो फिलहाल किसी नए शख्स को डेट कर रही हैं उनके नए ब्वॉयफ्रेंड ने उनके लिए फूलों का गुलदस्ता भी भेजा था. काइली ने शो के दौरान अपने पिता ब्रूस जेनर के साथ रिश्तों पर भी बात की. ब्रूस जेनर ने वर्ष 2017 में जेंडर रीअसाइंटमेट सर्जरी कराई ली थी और वो पुरुष से महिला बन गए थे .अब उन्हें दुनिया कैटलीन जेनर के नाम से जानती है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kylie Jenner
FIRST PUBLISHED : August 21, 2017, 17:00 IST