मुंबई. ऑस्कर विनर पॉप सिंगर लेडी गागा (Lady Gaga) तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने अपने दो प्यारे डॉगीज के चोरी होने की बात कहकर, ढूंढने वाले के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. हॉलीवुड में हुई एक लूट के दौरान लेडी गागा के दो फ्रेंच बुलडॉग (Lady Gaga Bulldogs) चोरी हो गए थे. इस घटना में लेडी गागा के डॉगवॉकर को भी गोली लग गई थी. लेकिन अब अच्छी खबर ये हैं कि दो दिनों के बाद दोनों डॉगी मिल गए हैं. लॉस एंजेलिस पुलिस ने यह जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया है कि एक महिला लेडी गागा के दोनों डॉगीज को ओलिंपिक कॉम्यूनिटी पुलिस स्टेशन में लेकर आई थी.
लेडी गागा के इन कुत्तों का नाम कोजी और गुस्ताव (Koji and Gustav) है. Robbery-Homicide Division के कमांडिंग ऑफिसर Capt. Jonathan Tippett ने बताया कि एक महिला तकरीबन शाम 6 बजे लेडी गागा के कुत्तों को LAPD के ओलिंपिक कम्युनिटी पुलिस स्टेशन लेकर आई थी, जो महिला कुत्तों को छोड़कर गईं उनका बुधवार रात को जो अटैक हुआ था उसमें कोई इंवॉल्वमेंट नहीं पाया गया.
इसके बाद पुलिस ने लेडी गागा के रिप्रजेंटेटिव को बुलाया और उन्होंने कन्फर्म किया है कि वही लेडी गागा के दोनों चुराए गए डॉगीज हैं. लेडी गागा अभी अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के सिलसिले में रोम में हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लेडी गागा के कुत्ते किस इरादे से चुराए गए थे और लौटाने वाली महिला के पास कैसे पहुंच गए.
लेडी गागा ने अपने कुत्तों की जानकारी देने वाले के लिए 5 लाख डॉलर यानी 3.65 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी. लेडी गागा के पिता जो जर्मनोटा ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया था कि जब से ये अटैक हुआ है, वह अपनी बेटी से लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘हम इस घटना से बुरी तरह हिले हुए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने हमारे किसी बच्चे को ले लिया हो.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Cannes Closing Ceremony: दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया ट्रेडिशनल लुक, रफल्ड साड़ी में दिखा उनका खूबसूरत अंदाज
भोजपुरी एक्ट्रेस Garima Parihar की खूबसूरती देख भूल जाएंगे बॉलीवुड हसीनाओं का ग्लैमरस लुक! देखें PICS
Surbhi Jyoti B’day : कभी ‘नागिन’ कभी ‘जोया’ बन दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सुरभि ज्योति हैं बड़ी स्टाइलिश