नहीं रहें हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सिडनी पोइटियर. (फोटो साभार: Barack Obama /Twitter/anilskapoor/Instagram)
हॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर सिडनी पोइटियर (Sidney Poitier) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. ऑस्कर विनर सिडनी पहले ब्लैक मूवी स्टार थे जिन्हें शानदार अभिनय के लिए ऑस्कर अवॉर्ड (First Black Star who win the Oscar) मिला था. इस महान एक्टर के निधन की खबर सुनते ही देश-दुनिया के लोग स्तब्ध रह गए. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक लोग सिडनी के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बराक ओबामा ने जताया दुख
सिडनी के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने दुख जताया तो वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने उनके योगदान को याद किया. बराक ने अपने साथ एक फोटो ट्वीट कर लिखा ‘टैलेंटेड सिडनी पोइटियर ने अपने शनदार अभिनय से हमें एक साथ लाने के लिए सिनेमा की शक्ति का बेहतरीन इस्तेमाल किया. उन्होंने एक्टर्स की एक नई जेनरेशन के लिए बंद पड़े दरवाजे खोले. मिशेल और मेरी तरफ से उनकी फैमिली और फैंस के लिए प्यार’.
ओपरा विनफ्रे हुईं इमोशनल
वहीं फेमस अमेरिकी टीवी होस्ट ओपरा विनफ्रे ने सिडनी के साथ अपनी बेहद कोजी तस्वीर शेयर कर अपना दुख जताते हुए लिखा ‘मेरे लिए एक महान वृक्ष गिर गया: सिडनी पोइटियर. एक मेंटॉर के तौर पर उन्हें प्यार करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. एक फ्रेंड, एक भाई, एक टीचर के तौर पर उनके लिए बेहद सम्मान है. उनकी यादों को संजो कर रखूंगी. वह हौसला बढ़ाने वाले उत्साही इंसान थे’.
अनिल कपूर के फेवरेट एक्टर थे सिडनी पोइटियर
सिडनी पोइटियर एक ऐसे महान कलाकार थे जिनके चाहने वाले पूरी दुनिया में थे. लंबे समय तक अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय देते हुए उन्होंने कई शानदार फिल्में हॉलीवुड को दी हैं. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपने साथ सिडनी की एक तस्वीर शेयर कर लिखा ‘सिडनी पोइटियर मेरे बचपन के आइडल, प्रेरणास्रोत और मेरी फेवरेट फिल्मों के स्टार, हमेशा आपका प्रशंसक, रेस्ट इन पीस’.
बता दें कि जब 50-60 के दशक में अमेरिका में नस्लवाद के तनाव भरे हालात में सिडनी ने कट्टरता और रूढ़िवाद को चुनौती देने वाले फिल्मों में काम किया. 1967 में आई सिडनी की फिल्म ‘गेस हूज कमिंग टू डिनर’ और ‘इन द हीट ऑफ द नाइट’ जैसी फिल्में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barack obama, Hollywood stars, Oprah Winfrey
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण