मार्वल्स सीरिज के फैंस के लिए बेहद दुख भरी खबर आई है. मार्वल्स अपकमिंग सीरीज के फ्रेंच एक्टर गैस्पर्ड उलील (French actor Gaspard Ulliel) की मृत्यु हो गई है. उनकी उम्र महज 37 साल थी. मार्वल्स की आने वाली सीरिज ‘मून नाइट’ में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर (Gaspard Ulliel) के साथ फ्रांस में एक स्कीइंग (Blue Ski Trail) के दौरान ये हादसा हुआ और जिसमें उनका निधन हो गया. गैस्पर्ड उलील की मृत्यु की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.
मंगलवार दोपहर हुई दुर्घटना
फ्रेंच मीडिया की खबर के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को गैस्पर्ड उलील के साथ ये हादसा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार पास के अल्बर्टविले के ऑर्ग्नाइजर ने एक बयान में बताया कि गैस्पर्ड उलील दक्षिणपूर्वी फ्रांस में मॉन्टवालेजन (Montvalezan) टाउन में स्की के लिए गए थे. वहीं उनके साथ ये हादसा हुआ. उनकी इस तरह हुई मृत्यु से उनके फैंस और इंडस्ट्री विश्वास नहीं कर पा रही है. हर कोई गैस्पर्ड के इस तरह से जाने से गमगीन है.
इंडस्ट्री को लगा झटका
गैस्पर्ड की मौत पर उनके को एक्टर और फ्रांस के कई स्टार्स ने शोक व्यक्त किया है. फ्रेंच एक्टर जीन डुजार्डिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्टर की एक तस्वीर पोस्ट कर इस घटना का जिक्र किया और एक्टर के असमय मृत्यु पर शोक प्रकट किया. उन्होंने ब्लैक हार्ट इमोजी के साथ ‘गैस्पर्ड’ लिखा है. गैस्पर्ड के निधन पर फ्रांसीसी संस्कृति मंत्री रोज़लिन बाचेलॉट ने भी बुधवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उलील को ‘एक असाधारण एक्टर’ कहा.
प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने भी किया ट्वीट
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने भी एक्टर गैस्पर्ड उलील की मौत पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘गैस्पार्ड उलील सिनेमा के साथ बड़े हुए और सिनेमा उनके साथ बड़ा हुआ. वे एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे. हमने फ्रांस के एक बेहतरीन एक्टर को खो दिया है.’
आपको बता दें कि ‘हैनिबल राइजिंग’ में हैनिबल लेक्टर की भूमिका निभाई थी, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी मिली थी. उलील कई एड के लिए भी काम कर चुके हैं. एक्टर ने साल 2017 में बेस्ट एक्टर के तौर पर French Cesar award भी जीता था. उन्हें ‘इट्स ओनली द एंड ऑफ वर्ल्ड’ के लिए ये अवॉर्ड मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood, Hollywood stars