म्यूजिक और डांस की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले पॉप किंग माइकल जैक्सन के बेटे प्रिंस जैक्सन का कहना है कि वह अपने पिता की तरह 'मूनवॉक' नहीं कर सकते. वेबसाइट मिरर डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, प्रिंस वीडियो म्यूजिक प्रॉड्यूसर के तौर पर संगीत उद्योग जगत से जुड़े हुए हैं और उनका कहना है कि उनके पास गायक बनने का विकल्प ही नहीं था.
प्रिंस ने एक ब्रिटिश टीवी शो 'दिस मॉर्निग' को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा, "मैं गा नहीं सकता. मैं नाच नहीं सकता. मैं वह कुछ नहीं कर सकता, जो मेरे पिता करते थे. मैंने 'मूनवॉक' करने की कोशिश की लेकिन यह काफी भद्दा और शर्मनाक था."
प्रिंस के पिता माइकल जैक्सन की जून 2009 में मौत हो गई थी और उस समय प्रिंस की उम्र 12 साल थी. वैसे आपको बता दें कि अभी 29 अगस्त को माइकल जैक्सन का बर्थडे था. 'किंग ऑफ पॉप' के नाम से मश्हूर माइकल जैक्सन को कई बॉलीवुड स्टार अपना गुरु मानते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 05, 2017, 10:18 IST