निक जोनास के साथ मेक्सिको ट्रिप पर हैं प्रियंका चोपड़ा.(फोटो साभार: nickjonas/Instagram)
Nick Jonas-Priyanka Chopra Trip: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. यूं तो हमेशा बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार निक ने बाजी मार ली है. निक ने इंस्टा स्टोरी पर मेक्सिको ट्रिप पर निकलने से लेकर पहुंचने तक की जानकारी शेयर की है. निक इस समय प्रियंका के साथ मेक्सिको सिटी ट्रिप पर हैं. ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें देसी गर्ल का स्वैग देखते ही बन रहा है.
निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक में तो वह अकेले खड़े हुए कॉफी मग के साथ नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. निक ने व्हाइट कलर की टीशर्ट के साथ येलो प्रिंटेड शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट पहने हुए हैं. प्रियंका ने ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ ब्लैक बूट पहने बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. दोनों चेयर पर बैठ कर कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं.
मेक्सिको सिटी नाइट 1
सिंगर निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा कूल मूड में बैठे नजर आ रहे हैं और इनका बैकग्राउंड भी बेहद शानदार है. अपनी इस तस्वीर को शेयर कर निक ने कैप्शन में सिर्फ ‘मेक्सिको सिटी नाइट 1’ लिखा है.
प्रियंका-निक हैं शानदार कपल
इस तस्वीर में कोई निक जोनास के लुक की तारीफ कर रहा है तो कोई प्रियंका चोपड़ा की. कई फैंस इस जोड़ी को फैबुलस बता रहे हैं. इससे पहले प्रियंका और निक के लॉस एंजिल्स वाले घर पर कॉन्टेंट क्रिएटर सारा शरीफ पहुंचीं हई थीं. सारा ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका के मेजबानी की तारीफ करते हुए उनके लिविंग रुम का नजारा दिखाया था.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका निकाल ही लेते हैं. निक और प्रियंका की खुशहाल जिंदगी में खुशिया बढ़ाने वाली उनकी बेटी मालती मैरी भी आ गई हैं. इसी साल जनवरी में सेरोगेसी से दोनों माता-पिता बने हैं. अपनी लाडली बेटी का दोनों मिलकर ख्याल रख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra