होम /न्यूज /मनोरंजन /टॉम क्रूज से शादी करने की वजह से डूबा निकोल किडमैन का करियर! 20 साल बाद किया खुलासा

टॉम क्रूज से शादी करने की वजह से डूबा निकोल किडमैन का करियर! 20 साल बाद किया खुलासा

निकोल किडमैन ने हार्पर बाजार को इंटरव्यू दिया है.

निकोल किडमैन ने हार्पर बाजार को इंटरव्यू दिया है.

निकोल किडमैन (Nicole Kidman) और टॉम क्रूज (Tom Cruise) कभी हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में हुआ करते थे. दोनों हमेशा ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन (Nicole Kidman) और टॉम क्रूज (Tom Cruise) कभी हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में हुआ करते थे. दोनों हमेशा मीडिया के सुर्खियों में होते थे. दोनों ने 1990 में शादी की थी. दोनों पहली बार थंडर फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे. दोनों लगभग एक दशक साथ रहे और दो बच्चों को भी गोद लिया लेकिन 2001 में दोनों अलग हो गए. दोनों ने जब तलाक लिया था, तो ये भी इंटरनेशनल मीडिया में छाया रहा था.

    अब निकोल किडमैन ने हार्पर बाजार को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी और तलाक को लेकर बात की है. निकोल ने मैगजीन को बताया कि शादी और पर्सनल लाइफ को मीडिया से इतनी अटेंशन मिली कि इसका उनके करियर पर बुरा असर पड़ा. निकोल ने कहा,’मैं उस समय यंग थी. मैं उस वक्त हमेशा ओपन रहने की कोशिश करती थी.’

    निकोल तलाक से काफी टूट गई थीं क्योंकि उनका करियर पहले ही शादी करने के बाद अच्छा नहीं चल रहा था. टॉम क्रूज से अलग होने के बाद निकोल किडमैन ने कीथ अर्बन से शादी कर ली. दोनों कुछ समय के रिलेशनशिप के बाद शादी का फैसला लिया था. निकोल ने मैगजीन से कहा, ‘जब कीथ मुझसे मिले थे तब उन्होंने कहा था, तुम्हारा दिल कैसा है? मैंने कहा था, ओपन.’

    निकोल किडमैन ने इंटरव्यू में कहा कि वो पहली मुलाकात के बाद ही कीथ से इंप्रेस हो गई थीं. आपको बता दें कि कीथ और निकोल साल 2015 में मिले थे और कीथ को पहली मुलाकात में ये एहसास हो गया था कि निकोल एक दिन उनकी पत्नी बनेंगी. मिलने के 1 साल बाद दोनों ने सिडनी में शादी कर ली थी. दोनों के अब 3 बच्चे हैं.

    वहीं, टॉम क्रूज ने केटी होल्मस से 2006 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है लेकिन दोनों ने 2012 में दोनों का तलाक हो गया था. 2013 के बाद टॉम क्रूज कभी अपनी बेटी के साथ नजर नहीं आए.

    Tags: Hollywood, Tom Cruise

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें