होम /न्यूज /मनोरंजन /Oscar Awards: जब 15 मिनट में 15 लोगों को दिया गया था पहला ऑस्कर अवॉर्ड, चार्ली चैपलीन भी थे विजेता

Oscar Awards: जब 15 मिनट में 15 लोगों को दिया गया था पहला ऑस्कर अवॉर्ड, चार्ली चैपलीन भी थे विजेता

ऑस्कर को इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. (फाइल फोटो)

ऑस्कर को इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. (फाइल फोटो)

क्या आप जानते हैं पहले ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards) का विजेता कौन था और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी? आपको बता दें कि पहला ऑस ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: ऑस्कर को इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. हर साल दुनिया भर की निगाहें इस अवॉर्ड शो पर टिकी होती हैं. आज 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स (94th Academy Awards) में फिल्मों से जुड़ी हर कैटगरी में विनर्स की घोषणा की गई. पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हुई थी कि आखिर इस साल कौन अलग-अलग कैटगरी का विजेता बनेगा. लेकिन, आज हम आपको 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स नहीं बल्कि पहले एकेडमी अवॉर्ड (First Academy Award) से जुड़ी यादें साझा करने आए हैं.

क्या आप जानते हैं पहले ऑस्कर अवॉर्ड का विजेता कौन था और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी? आपको बता दें कि पहला ऑस्कर अवॉर्ड 16 मई 1929 को आयोजित किया गया था. इसे कैलिफोर्निया के एक होटल में आयोजित किया गया था. यह महज 15 मिनट का कार्यक्रम था जिसमें 15 लोगों को ऑस्कर दिया गया था. इस इवेंट को जाने माने डायरेक्टर Fairbanks ने होस्ट किया था. इसमें 1927 और 1928 की फिल्मों को शामिल किया गया था.

शामिल होने के लिए बिके थे टिकट
1929 में ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल होने के लिए टिकट की बिक्री हुई थी. इस अवॉर्ड शो के टिकट तब 5 यूएस डॉलर में बिके थे. आज के हिसाब से यह टिकट लगभग 75 यूएस डॉलर होगी. हालांकि, पहले एकेडमी अवॉर्ड को रेडियो या टीवी पर प्रसारित नहीं किया गया था. आपको बता दें कि दूसरे अवॉर्ड शो से इसकी अहमियत अधिक बढ़ गई थी.

कौन था विजेता
पहले ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड Emil Jannings को उनकी फ‍िल्म ”द वे ऑफ ऑल फ्लेश” और “‘द लास्ट कमांड” के लिए मिला था. जनेट गेनर को 7th हेवन, स्ट्रीट एंजेल और “सनराइज: अ सॉन्ग ऑफ टू ह्यूमन्स” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड और Frank Borzage को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. दिलचस्प बात ये है कि आज तक Emil Jannings पहले और अब तक के इकलौते जर्मन एक्टर हैं जिन्होंने एकेडमी अवॉर्ड जीता है.

चार्ली चैपलीन ने भी जीता था ऑस्कर
जी हां, पहले ऑस्कर पुरस्कार में चार्ली चैपलीन को ‘द सर्कस’ के लिए स्पेशल ऑनररी अवॉर्ड दिया गया था. इसके अलावा वार्नर ब्रदर्स को द जैज सिंगर को प्रोड्यूस करने के लिए भी अवॉर्ड दिया गया था.

Tags: Academy Awards, Oscar Awards

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें