अगर आप ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड फिल्म 'CODA' को देखेंगे तो आपको सलमान खान की ही एक हिंदी फिल्म की याद आ जाएगी.
ऑस्कर (Oscars) फिल्मी दुनिया का एक ऐसा अवॉर्ड है, जिसका इंतजार दुनियाभर के सेलेब्रिटीज को रहता है. इस साल की बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड हॉलीवुड फिल्म ‘CODA’ ने जीता है. खास बात ये है कि फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन तक मिली है. ‘CODA’, ‘Child of Deaf Adults’ का शॉर्ट फॉर्म है, जिसका मतलब है ‘बधिर (बहरे) एडल्ट्स की संतान’. इस फिल्म को साल 2014 में आई फ्रेंच फिल्म ‘La Famille Bélier’ का इंग्लिश रीमेक बताया गया है, हालांकि जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको सलमान खान (Salman Khan) की ही एक हिंदी फिल्म की याद आ जाएगी.
क्या है ‘CODA’ फिल्म की कहानी
‘CODA’ फिल्म की कहानी की बात करें तो अपने टाइटल के मुताबिक ही यह फिल्म भी एक बहरे परिवार की 17 साल की बेटी रूबी (एमिलिया जोन्स) के संघर्षों की कहानी है. रूबी के माता-पिता न सुन सकते हैं और न बोल सकते हैं. रूबी अपने परिवार की इकलौती सदस्य है, जो सुन सकती है और बोल सकती है. ऐसे में रूबी परिवार के इंटरप्रेटर की भूमिका निभाती है, यानी दुनिया से बातचीत करने का एकमात्र जरिया. लेकिन ऐसे में उसे अपनी खुद की जिंदगी के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है.
रूबी अपने परिवार को मछली से जुड़े बिजनेस में मदद करती है, लेकिन साथ ही वह अपने सपनों को भी पूरा करना चाहती है. रूबी सिंगर बनना चाहती है, लेकिन उसकी फैमिली उसके सिंगर बनने के फैसले से डर जाती है और उसके खिलाफ हो जाती है. रूबी को लगता है कि अगर वह अपने सपनों के पीछे जाती है तो उसके अपनों को तकलीफ पहुंचेगी और उसके परिवार के फिशिंग बिजनेस पर भी असर पड़ेगा.
तो याद आई आपको उस फिल्म की कहानी?
इतनी कहानी सुनने के बाद आपको याद आ गया होगा कि बिल्कुल ऐसी ही कहानी आप पहले भी TV पर देख चुके हैं, अगर आपने साल 1996 में आई सलमान खान और मनीषा कोइराला की मूवी ‘खामोशी- द म्यूजिक (Khamoshi – The Music) देखी होगी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में सलमान खान, मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर और सीमा बिस्वास मुख्य किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में भी मनीषा कोइराला भी बोल और सुन न सकने वाले पेरेंट्स की बेटी की भूमिका में थीं. उनका परिवार भी मछली से जुड़ा व्यवसाय करता है और वह भी सिंगर बनने का सपना देखती हैं, लेकिन उन्हें भी अपने परिवार का सपोर्ट नहीं मिलता है.
.
Tags: Manisha Koirala, Oscar Awards, Salman khan