प्रियंका अब तक बेटी मालती का चेहरा फोटोज में छिपा दिया करती थीं. (pc:instagram@priyankachopra)
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भले ही हॉलीवुड की ओर रुख कर लिया हो लेकिन भारतीय फैंस हमेशा उनसे जुड़ी खबरें जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. प्रियंका ने जब से अपनी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) को लेकर अनाउंसमेंट किया था, तब से ही फैंस बेटी को देखना चाहते थे. अब फाइनली प्रियंका ने बेटी का चेहरा सभी को दिखा दिया है. सोमवार को निक जोनास (Nick Jonas) और उनके भाईयों को ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार’ (Hollywood Walk of Fame Star) अवॉर्ड मिला था. इसी फंक्शन के दौरान प्रियंका ने बेटी को सबसे मिलवाया.
प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों जब मालती के पहले बर्थडे पर कुछ फोटोज शेयर की थीं, तो सभी चाहते थे कि वे बेटी का फोटो दिखाएं. मालती का चेहरा देखने के लिए सभी के बीच एक्साइटमेंट थी. ऐसे में सोमवार को मालती की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. इस दौरान मालती ने व्हाइट टॉप के साथ क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट पहना हुआ था. मालती के ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
पापा निक की झलक
मालती के फोटोज सामने आने के बाद से यूजर्स का मानना है कि मालती अपने पापा निक जोनास की तरह दिखती है. हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार फंक्शन के दौरान का एक वीडियो भी प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया है. इसमें निक बेटी मालती का नाम लेकर खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं. प्रियंका मालती को गोदी में लिए काफी खुश नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें प्रियंका और निक ने दिसम्बर 2018 में शादी की थी. इसके बाद जनवरी 2022 में उन्होंने बेटी मालती मैरी को लेकर अनाउंसमेंट किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान को मिला स्विंग गेंदबाज, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन, कोहली का है जानी दुश्मन