प्रियंका चोपड़ा घर का स्नैक्स पाकर खुश हुईं. (फोटो साभार: priyankachopra/khushi05k/Instagram)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी सफलता के झंडे गाड़ने के साथ-साथ दोस्ती निभाने के लिए भी जानी जाती हैं और बॉलीवुड के लोगों से हमेशा कनेक्टेड रहती हैं. भले ही प्रियंका शादी के बाद विदेश में रहने लगी हैं लेकिन अपनी धरती और स्वाद को कभी भूल नहीं पाती हैं. अपनी नन्हीं बेटी का शुद्ध देसी नाम रख कर साबित भी कर दिया है कि उनका दिल खालिस हिंदुस्तानी है. आए दिन चर्चा में रहने वाली देसी गर्ल को अगर विदेश में घर जैसा स्वाद मिल जाए तो कहने ही क्या. कुछ ऐसा ही हुआ जब बॉलीवुड प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) और उनकी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने प्रियंका को खास गिफ्ट भेजा.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर पर बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर का शुक्रिया अदा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इंस्टा स्टोरी में प्रियंका ने पिता-पुत्री की तरफ से इंडिया से भेजे हुए स्नैक्स की झलक दिखाई है.
देसीगर्ल को विदेश में मिला देसी स्वाद
प्रियंका चोपड़ा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें भारतीय पकवान जैसे खाखरा और पोहा के साथ कई अलग-अलग तरह के नमकीन के पैकेट्स मेज पर रखे हुए दिख रहे हैं. इन उपहारों को पाकर देसी गर्ल की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक बाउल में इन स्नैक्स को दिखाते हुए एक्ट्रेस ने बोनी कपूर और खुशी कपूर को टैग कर घर के स्वाद के लिए थैंक यू कह आभार जताया है.
प्रियंका को पसंद है भारतीय खाना
प्रियंका चोपड़ा भारतीय खाना बहुत पसंद करती हैं. इसी वजह से उन्होंने न्यूयॉर्क में सोना नामक रेस्टोरेंट शुरू किया है. जहां भारतीय खाना भी मिलता है. प्रियंका ने एक दिन पहले ही अपने पापा की बर्थ एनीवर्सरी पर उनके साथ बिताए लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
प्रियंका कई प्रोजेक्ट्स में जल्द नजर आएंगी
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं. ‘सिटाडेल’ और ‘बैक टू मी’ सीरीज में जल्द नजर आएंगी. इसके अलावा फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ पर्दे पर दिखेंगी. वहीं बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Boney Kapoor, Khushi Kapoor, Priyanka Chopra
घर में रखे होम थिएटर और स्पीकर्स की ऐसे करें सफाई, एक गलती भी पड़ सकती है भारी! यहां जानें तरीका
प्रियंका चौधरी ऑडिशन दे-देकर हो गई थीं दुखी, थक-हार कर छोड़ दी थी मुंबई, मजबूरी में किया मेकअप कोर्स, फिर पलटी किस्मत
IND vs NZ : क्या केवल अर्शदीप सिंह हैं हार के जिम्मेदार? जानें टीम इंडिया से कहां-कहां हुई चूक