होम /न्यूज /मनोरंजन /Inside Pic: प्रियंका चोपड़ा के Los Angeles वाले घर का लिविंग रुम है जबरदस्त, डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर ने दिखाई झलक

Inside Pic: प्रियंका चोपड़ा के Los Angeles वाले घर का लिविंग रुम है जबरदस्त, डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर ने दिखाई झलक

प्रियंका चोपड़ा का घर भी है बेहद खूबसूरत. (फोटो साभार: iamsarahshareef/Instagram)

प्रियंका चोपड़ा का घर भी है बेहद खूबसूरत. (फोटो साभार: iamsarahshareef/Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से मिलने उनके लॉस एंजेलिस वाले घर पर डिजिटल क्रिएटर सारा शरीफ (Sara Shareef) पहुंचीं ...अधिक पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है. प्रियंका की लाइफ स्टाइल से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस जानना चाहते हैं. प्रियंका  और निक जोनास (Nick Jonas) शादी के बाद  लॉस एंजेलिस  में एक खूबसूरत लैविश घर में रहते हैं. प्रियंका इन दिनों अपनी बेटी मालती मैरी को लेकर चर्चा में हैं, इसी बीच उनके घर की झलक फैंस को देखने के मिली.  एक्ट्रेस के लिविंग रुप को देख फैंस तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

दरअसल, हाल ही में सारा शरीफ नामक डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर सारा शरीफ प्रियंका चोपड़ा के लॉस एंजेलिस वाले घर पर मिलने पहुंचीं थीं. सारा की बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस ने जमकर खातिरदारी की. इस मौके पर कई तस्वीरें भी क्लिक करवाईं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

प्रियंका चोपड़ा के घर की Inside Pic
प्रियंका चोपड़ा के साथ खिंचवाई गई तस्वीर में सारा शरीफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस के लिविंग रुम में सारा नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में इनके बैकग्राउंड में आर्ट पेंटिंग नजर आ रहा है. जिससे पता चलता है कि प्रियंका अपने घर को सजाने में भी खासी दिलचस्पी रखती हैं. इस तस्वीर में दिख रहा है कि प्रियंका के घर का टेबल हो या फ्लॉवर पॉट सब कुछ बेहद खूबसूरत है और करीने से सजाया गया है. टेबल पर निक जोनास और प्रियंका की खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो फ्रेम भी सजा हुआ दिख रहा है. वहीं दीवार पर एक मिरर भी लगाया गया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस का पेट डॉग भी नजर आ रहा है. इस तस्वीर में प्रियंका ने व्हाइट टॉप और सैफ्रन कलर की शर्ट को ब्लू डेनिम के साथ टीमअप किया है. येलो कलर की स्लिपर में देसी गर्ल का लुक देखते ही बन रहा है.

sarah shareef post

(फोटो साभार: iamsarahshareef/Instagram)

सारा शरीफ ने इस तस्वीर को शेयर कर शानदार मेजबानी के लिए प्रियंका चोपड़ा का आभार जताया है. अपने इस ट्रिप और ब्रंच को यादगार बताया है. वहीं फैंस जमकर प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए-Video: ‘गेंदा फूल’ सॉन्ग पर थिरकते नजर आईं मालती मैरी, बेटी का डांस देख निकली प्रियंका चोपड़ा की हंसी

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सिंगर निक जोनास से शादी करने के बाद लॉस एंजेलिस में रहती हैं. निक और प्रियंका हाल ही में सेरोगेसी से एक बेटी मालती मैरी के माता-पिता बने हैं. अपनी बेटी के साथ प्रियंका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें