होम /न्यूज /मनोरंजन /The Matrix के पोस्टर से प्रियंका चोपड़ा OUT, फैंस देखकर हुए निराश, बोले- आप कहां हो?

The Matrix के पोस्टर से प्रियंका चोपड़ा OUT, फैंस देखकर हुए निराश, बोले- आप कहां हो?

प्रियंका चोपड़ा ने ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स' का पोस्टर शेयर किया है. (फोटो साभार: 
priyankachopra/ instagram)

प्रियंका चोपड़ा ने ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स' का पोस्टर शेयर किया है. (फोटो साभार: priyankachopra/ instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के देसी फैंस उन्हें हॉलीवुड फिल्म ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स (The Matrix Resurrections ...अधिक पढ़ें

    हॉलीवुड फिल्म ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स (The Matrix Resurrections)’ के जरिए एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) दुनिया में छा जाने को तैयार हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स’ का पोस्टर शेयर किया है. यह मैट्रिक्स फिल्म सीरीज का चौथा चैप्टर है. पोस्टर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ के इस नए पोस्टर के साथ मैट्रिक्स में वापस कदम रखें. इसे सिनेमाघरों में और HBO मैक्स पर इस क्रिसमस पर देखें.  प्रियंका चोपड़ा के पोस्टर में इंटरनेशनल स्टार्स कियानु रीव्स (Keanu Reeves) के साथ कैरी-ऐनी मॉस (Carrie-Anne Moss), जैडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) हैं.

    पोस्टर से प्रियंका आउट
    प्रियंका चोपड़ा के देसी फैंस उन्हें पोस्टर में ना देखकर निराश हैं. प्रियंका चोपड़ा के फैंस इस पोस्ट पर उनसे पूछ रहे हैं कि वो आखिर कहां हैं और पोस्टर में क्यों नहीं आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के इस फिल्म का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सितंबर के महीने में फिल्म के मेकर्स ने पहला ट्रेलर रिलीज किया था. इस ट्रेलर में एक ही झलक में प्रियंका चोपड़ा का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

    22 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
    वहीं, यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. प्रियंका चोपड़ा फिलहाल बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों की फिल्में कर रही हैं. बॉलीवुड में वो ‘द व्हाइट टाइगर’ और ‘द स्काई इज पिंक में नजर आईं थीं.’ इसके साथ ही वो हॉलीवुड फिल्म ‘वी केन बी हीरोज’ में नजर आखिरी बार दिखी थीं. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा प्रियंका का खुद का प्रोडक्शन हाउस है. उनके प्रोड्क्शन हाउस का नाम ‘पर्पल पेबल्स पिक्चर्स’. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत वेंटिलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज पिंक, द व्हाइट टाइगर जैसी शानदार फिल्म प्रोड्यूस की जा चुकी है.

    Priyanka chopra shared The Matrix Resurrection poster fans disappointed

    प्रियंका चोपड़ा ने ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स’ का पोस्टर शेयर किया है. फोटो साभार:
    priyankachopra/ instagram)

    1999 में रिलीज हुई थी पहली फिल्म
    वहीं, अगर फिल्म ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स’ की बात करें तो इस फिल्म फ्रेंचाइजी के लीड कैरेक्टर नियो और ट्रिनिटी नजर आ रहे हैं. लेकिन फिल्म सस्पेंस, एक्शन और रोमांच से भरी हुई है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी. ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स’ का ट्रेलर ऐसा है कि यह दर्शकों को बांधे रखता है.

    अगर आपने इसके बाकी पार्ट्स देखे हैं तो ट्रेलर के डायलोग को समझने में आपको बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही बर्लिन में पूरी की थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का कैरेक्टर कैसा है यह रिलीज के बाद ही पता चलेगा.

    Tags: Hollywood, Priyanka Chopra

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें