प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. शूटिंग के दौरान बीटीएस तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर रही हैं. एक दिन पहले यानी बुधवार को एक्ट्रेस ने सूजे हुए चेहरे की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके होठ और नाक के पास खून दिखाई दे रहा था. इस तस्वीर को देख फैंस परेशान हो गए थे अब प्रियंका ने गुरुवार को शूटिंग सेट से एक और भयानक तस्वीर शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल’ के शूटिंग सेट से अपना खून से लथपथ चेहरा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर को देख एक बार कोई भी झटका खा जाएगा लेकिन फैंस को हैरान-परेशान होने की जरूरत नहीं है.
प्रियंका का खून से सना चेहरा
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सेल्फी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसमें वह अपने सीरीज के अगले सीन के लिए तैयार है. शूटिंग के बीच ब्रेक टाइम में ली गई सेल्फी में प्रियंका का चेहरा खून (नकली) से सना हुआ है और इस वक्त का इस्तेमाल वह आइसक्रीम खाने में कर रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर आंख मारते हुए प्रियंका ने कैप्शन दिया है ‘लंच में आइसक्रीम. इसे दूसरे लोगों को नहीं देखना चाहिए’. इसके साथ ही आंखे मारते हुए इमोजी शेयर की है.
मदरहुड भी एन्जॉय कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा
हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शूटिंग लोकेशन का खुलासा नहीं किया है. एक्ट्रेस बता चुकी हैं कि निक जोनास औऱ वह अपनी बेटी मालती को घर लाने के दो दिन बाद ही शूटिंग शुरू कर दी थी. बता दें कि प्रियंका की नवजात बेटी को 100 दिन एनआईसीयू (NICU) में बिताने पड़े थे. बता दें कि हाल ही में सेरोगेसी से मां बनी प्रियंका ने मदर्स डे पर लंबा-चौडा पोस्ट शेयर कर अपने मां बनने और इस पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बारे में लिखा था. इसके अलावा डॉक्टर नर्स का शुक्रिया अदा करते हुए अपनी फैमिली के बारे में बताते हुए बेटी की तस्वीर शेयर की थी.
ये भी पढ़िए-प्रियंका चोपड़ा की नई तस्वीर देख फैंस को हुई चिंता, तो पूछने लगे- आप ठीक तो हैं ना?
‘जी ले जरा’ में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा
हॉलीवुड-बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ‘सिटाडेल’ के अलावा एक्शन कॉमेडी ‘कॉउबॉय निंजा वाइकिंग’, ‘रोम –कॉम टेक्स्ट फॉर यू’ और फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी. बॉलीवुड की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ कैटरीना कैफ भी हैं. फिलहाल प्रियंका अपनी चोटिल तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood, Priyanka Chopra