प्रियंका चोपड़ा की ‘बेवॉच’ की सह-कलाकार एलेक्जेंड्रा डैडारियो निर्माता एंड्र्यू फॉर्म के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. इस खुशी के मौके पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एलेक्जेंड्रा को बधाई दी है. शादी से कुछ समय पहले तक एलेक्जेंड्रा और एंड्र्यू एक-दूसरे को डेट कर रही थीं. एलेक्जेंड्रा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों से पता चला कि ‘व्हाइट लोटस’ स्टार ने एक अपने खास दिन के लिए एक सफेद खूबसूरत और भव्य गाउन को चुना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं शादी के लिए एंड्र्यू ने भी सफेद सूट चुना.
एलेक्जेंड्रा डैडारियों ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में दोनों एंड्र्यू फॉर्म और उन्हें किस करते देखा जा सकता है, जबकि एक में वे सीढ़ियों पर खड़े होकर पोज देते हुए नजर आए. उन्होंने किस इमोजी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेंट सेक्शन में एलेक्जेंड्रा की शादी को लेकर खुशी जाहिर की और अपनी बेवॉच स्टार को बधाई दी.
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘स्टनिंग. आप दोनों को शादी की बधाई.’ इसके साथ ही उन्होंने कुछ रेड हार्ट इमोजी भी अपने कॉमेंट में शामिल किए हैं. एक्ट्रेस लिली कोलिन्स ने कॉमेंट करते हुए बधाई दी. उन्होंने दिल वाले कई इमोजी के साथ लिखा, “आप दोनों को बधाई !!!!” कई सेलेब्स के अलावा, फैंस ने भी कपल को शादी के लिए बधाई दी.
एलेक्जेंड्रा डैडारियो और एंड्र्यू फॉर्म ने अगस्त 2021 में सगाई की थी. एलेक्जेंड्रा ने वोग के साथ अपने समारोह के बारे में बात करते हुए कहा, “हम एक शांत और खूबसूरत लोकेशन को देख रह थे. हमें प्रिजर्वेशन हॉल का नजारा बहुत पसंद आया – यह इतना पुराना, इतना ऐतिहासिक था; यह अपनी उम्र और ‘खूबियों’ को दिखाने देता है.”
VIDEO: परिणीति चोपड़ा के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत बच्ची है प्रियंका की बेटी मालती मैरी
एलेक्जेंड्रा ने आगे कहा, “यही इसे इतना खूबसूरत बनाता है. हम चाहते थे कि यह म्यूजिक, ड्रिंकिंग और प्रामाणिक न्यू ऑरलियन्स के साथ हो.” सेरेमनी भी बहुत सिंपल थी. उन्होंने कहा, “हमने प्रतिज्ञा की, रोए, और एंड्र्यू के बच्चे उसके दूल्हेवाले थे और वही अंगूठी लाने वाले थे. हम सेरेमनी को छोटा रखना चाहते थे ताकि लोगों को प्यार मिल सके और फिर म्यूजिक और कैचअप के लिए वापस आ सके.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Priyanka Chopra
Celeb Education: राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, इस कॉलेज से की पढ़ाई
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब