हॉलीवुड सिंगर Shawn Mendes. (फोटो साभार: shawnmendes/Instagram)
हॉलीवुड 24 साल के सिंगर शॉन मेंडिस (Shawn Mendes) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. अपने गानों के लिए फेमस शॉन को लेकर अफवाह है कि 50 साल की डॉक्टर जॉसलीन मिरांडा (Jocelyne Miranda) को डेट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले भी शॉन और जॉसलीन को लॉस एंजेसिल में लंच करते दिखाई दिए थे. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. सिंगर के फैंस को इस खबर के सामने आने के बाद बड़ा झटका लगा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉलीवुड सिंगर शॉन मेंडिस और डॉक्टर जॉसलीन मिरांडा के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. दोनों को हाल ही में एक दूसरे का हाथ थामे, गले लगाते हुए देखा गया. इनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसी तस्वीरें और वीडियोज देखकर सिंगर के फैंस सदमें में हैं. यूं तो बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ छोटी उम्र के लड़कों के डेट करने की खबर नई नहीं हैं बल्कि अब तो आम बात होती जा रही है. बावजूद इसके शॉन के कुछ फैंस इसे मानने से इनकार कर रहे हैं.
शॉन मेंडिस करीब 2 साल तक सिंगर कैमिला कैबेलो को डेट करने के बाद हाल ही में अलग हुए हैं. हालांकि दोनों दोस्त हैं लेकिन रिश्ते में नहीं हैं. ट्विटर पर शॉन के फैंस का कहना है कि डॉक्टर जॉसलीन मिरांडा काफी समय से सिंगर के साथ है, दोनों अच्छे दोस्त हैं.
No she’s his doctor and are just close. She’s Justin Bieber’s doctor too, who also has a close relationship with her. She also has a boyfriend lol.
— Meghan ♰ (@holy_kidrauhl) November 24, 2022
She literally posted her bf on her insta story today 💀 they’re not dating
— Mariah🕊 (@Mariah_763) November 24, 2022
बेबुनियाद है शॉन के डेट की खबरें
वहीं डॉक्टर जॉसलीन मिरांडा ने खुद ऐसी अफवाहों के बीच अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ ही ये साफ हो गया है कि शॉन और जॉसलीन को लेकर चल रही सारी खबरें बेबुनियाद हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि डॉक्टर मिरांडा बॉडी बायोमैकेनिक्स और बायोडायनॉमिक्स के साथ ही सॉफ्ट टिश्यू स्पेशलिस्ट हैं. करीब 20 साल से इस प्रोफेशन में हैं और शॉन ही नहीं जस्टिन बीबर, द चेनस्मोकर्स और हेली बीबर के साथ काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood