मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म ‘थॉरः लव एंड थंडर’ (Thor: Love And Thudner) भारत में 7 जुलाई को रिलीज होगी. जबकि हॉलीवुड की यह फिल्म अमेरिका और अन्य देशों में 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है. भारत में फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इसका फैसला लिया था. अब भारतीय ऑडियंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ऑडियंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में किसी भी वक्त जाकर देख सकती है. देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में इसके 96 घंटे के लगातार शो रखे गए हैं. इसे ऑडियंस अपनी सुविधानुसार देख सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के जरिए बताया है फिल्म क 7 जुलाई को भारत में रिलीज होगी और इसे 10 जुलाई तक लगातार दिन और रात में किसी भी समय चुनिंदा सिनेमाघरों में देख सकेंगे. फिल्म के 96 घंटे तक लगातार कई शोज होंगे. इस खबर से यकीनन थॉर और एमसीयू के फैंस को खुश होंगे.
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा,”‘थॉरः लव एंड थंडर’ सिलेक्टिव सिनेमाघरों में 4 दिन तक दिन और रात चलेगी. मतलब 96 घंटे लगतार. पहला शो 7 जुलाई को 12:15 बजे से शुरू होगा और 10 जुलाई को 23:59 बजे तक खत्म होगा.” तरण एक और ट्वीट में लिखा,”चुनिंदा शहरो में थॉर लगातार चलेगी. मार्वल के फैंस खुश होंगे.”
इससे पहले मार्वल इंडिया (Marvel India) ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था, “द गॉड ऑफ थंडर यानी बिजलियों का देवता आपके आदेश में हाजिर हैं. थॉरः लव एंड थंडर के लिए एडवांस शुरू हो चुकी है. भारतीय सिनेमा में एक दिन पहले 7 जुलाई को इंगलिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में आ रही है.”
Thor: Love And Thunder की भारत में शुरू हुई एडवांस बुकिंग, मेकर्स बोलेः अब होगा असली थंडर
बता दें कि हाल में ‘थोर: लव एंड थंडर’ का नया ट्रेलर जारी किया गया था. इस ट्रेलर में गॉड्स के बीच भीषण लड़ाई की झलक देखने को मिली. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स क्रिस हेम्सवर्थ को गॉड ऑफ थंडर के रूप में वापस लाता है लेकिन इस बार, उनके पास लेडी थोर उर्फ जेन फोस्टर है, जिसका किरदार नताली पोर्टमैन ने निभाया है. दोनों थोर्स एक साथ क्रिश्चियन बेल द्वारा निभाए गए गोर द गॉड बुचर से भिड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood movies, Marvel