टॉम क्रूज के बॉडीगार्ड की बीएमडब्ल्यू में रखा उनका सामान चोरी हो गया है.
मुंबई: चोरों का शिकार सिर्फ आम इंसान ही नहीं होते बल्कि बड़े बड़े सुपर स्टार और एक्टर भी चोरों हरकतों का निशाना बन जाते हैं. इन्हीं चोरों की वजह से इस बार हॉलीवुड सुपर स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) को करोड़ों रुपये की चपत लग गई. उनका हजारों पाउंड्स का सामान कार से चोरी हो गया. टॉम का यह सामान उनके बॉडीगार्ड (Tom Cruise Bodygaurd) की बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) में रखा हुआ था.
बताया जा रहा है कि चोरों ने बॉडीगार्ड की कार ही चुरा ली जिसकी वजह से उस पर रखा हुआ सामान भी चोरी हो गया. एक्टर का सामान जिस समय चोरी हुआ उस समय वह बर्मिंघम में फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग कर रहे थे.
टॉम क्रूज को जैसे ही अपना सामान चोरी होने की खबर मिली उन्हें काफी गुस्सा आया. कहा जा रहा है चोरों के पास कार की चाबी नहीं थी और उन्होंने इसे स्टॉर्ट करने के लिए इग्निशन फोब से कनेक्ट करने के लिए के खास तरह के स्कैनर का इस्तेमाल किया था क्योंकि उस समय कार बर्मिंघम के एक ग्रैंड होटल के पास पार्क थी.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक टॉम क्रूज इसी कार से बर्मिंघम में शूटिंग के चलते ट्रैवल कर रहे थे. फिलहाल कार को पुलिस ने तलाश लिया है. यह कार बेहद मॉर्डन है और कई तरह के इलेक्ट्रानिक ट्रैकिंग डिवाइस में लगे हुए हैं जिससे यह बेहद आसानी से ट्रैक हो गई. कार तो मिल गई लेकिन चोरों ने कार में रखा एक्टर का सामान चुरा लिया.
टॉम के जिस बॉडीगार्ड की यह कार थी वही एक्टर की सिक्योरिटी स्टॉफ का इंचार्ज भी है. बॉडीगार्ड ने बताया कि जब वह सुबह जा रहा था तो उसने बुधवार को देखा कि पार्किंग स्पेस में BMW X7 नहीं है. उसने तुरंत पार्किंग स्पेस से थोड़ी दूरी पर मौजूद पुलिस हेडक्वाटर को चोरी की सूचना दी. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को बर्मिंघम के चर्च स्ट्रीट से एक्टर की कार को बरामद कर लिया गया लेकिन उसमें उनका सामान नहीं था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood, Hollywood stars, Tom Cruise
आधी उम्र में परवान चढ़ा इन 5 सेलेब्स का प्यार, दादा-दादी की आयु में रचाई शादी, हर कोई रह गया दंग
70 की उम्र में दोबारा दुल्हन बनी फेमस एक्ट्रेस, खुद शेयर की जानकारी, पहली शादी को हो चुके 50 साल
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप से पहले बिछाया जाल, विस्फोटक बल्लेबाज के खिलाफ साजिश कामयाब, रास्ते से हटाने की योजना