टॉम क्रूज अपनी आने वाली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 की तैयारी में जुटे हैं.(फोटो साभार- Instagram/@tomcruise)
नई दिल्ली. हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) पूरी दुनिया में अपने दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. इसके लिए वे कड़ी मेहनत करते हैं. 59 के उम्र में भी वे ऐसे स्टंट करते हैं, जैसे कोई 25 साल का यंग एक्शन एक्टर करता है. काम के प्रति उनका जोश और जुनून देखते ही बनता है. वो हमेशा कुछ न कुछ नया करते ही रहते हैं. अपनी आने फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ (Mission Impossible 8) के लिए टॉम द्वितीय विश्व युद्ध (second world war) के समय के युद्ध विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने यूनिइटेड किंगडम (United Kingdom) के कैम्ब्रिजशायर के डक्सफोर्ड एयफील्ड इलाके में साल 1943 की बोइंड स्टियरमैन मॉडल 75 को उड़ाया है. ऐसे में यह समझा जा सकता है, टॉम अपनी फिल्म के एक्शन सीन्स को परफेक्ट बनाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं. खैर हम बात कर रहे थे कि वे फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ (Mission Impossible 8) के लिए खुद ही सैन्य विमान उड़ाएंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दुश्मनों के एक युद्धकालीन विमान का पीछा करने का सीन है, जिसके लिए टॉम क्रूज ट्रेनिंग ले रहे हैं.
टॉम क्रूज फिल्म ‘ मिशन इम्पॉसिबल’ में ‘एजेंट एथन हंट’ का किरदार निभाते हैं. उनके इस रोल को इंडिया सहित पूरी दुनिया में पसंद किया जाता रहा है. खबर है कि फिलहाल मिशन इम्पॉसिबल-7 की शूटिंग पूरी हुई है. मगर उन्हें अपने किरदार एजेंट एथन हंट से इतना प्यार है कि वे बिना किसी ब्रेक के फिल्म के अगले पार्ट की तैयारी शुरू कर दी है. 2021 के शुरुआत में उन्होंने फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए बोइंग स्टियरमैन बाइ प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि टॉम क्रूज अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘टॉप गन मेवारिक’ में भी प्लेन उड़ाने की तैयारी में हैं.
हॉलीवुड स्टार ने अपनी इस फिल्म के सीरिज से एक्शन और एडवेंचर को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. खासकर यूथ और बच्चों में उनकी फिल्म का जबरदस्त क्रेज है. बहरहाल, 2023 में ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ के रिलीज होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood, Tom Cruise