Mission: Impossible 7 की शूटिंग का सीन.
मुंबईः मिशन इम्पॉसिबल (Mission: Impossible) स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) अपने एक्शन से हमेशा नया बेंचमार्क सेट कर सबको चौंकाते रहते हैं. ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ के सातवें और आठवें सीरीज की बैक टू बैक शूटिंग डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी (Christopher McQuarrie) कर रहे हैं. एक नए बीटीएस क्लिप में वैली में टूटे हुए ट्रैक पर एक ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होते दिखाया गया है. इस शानदार एक्शन सीन को हाल ही में डर्बीशायर में शूट किया गया है. ‘मिशन: इम्पॉसिबल 7’ के लेटेस्ट स्टंट शूटिंग के वक्त मौजूद लोकल फोटोग्राफर और लोगों ने इस मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.
‘मिशन: इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग सेट की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टॉम क्रूज और ‘मिशन: इम्पॉसिबल 7’ की टीम एक सीन शूट कर रही है जिसमें चट्टान से टकराकर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. डर्बीशायर के स्टोनी मिडलटन में शूटिंग के लिए महीनों से सेट बनाया जा रहा था. लोकल फोटोग्राफर जिम ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है ‘20 मिनट पहले फिल्माए गए इस शूट के लिए 5 महीनों से इंतजार कर रहा था… मिशन: इम्पॉसिबल की शूटिंग के वक्त टॉम क्रूज भी मौजूद थे. अमेजिंग डे!!’
जब इस स्टंट सीन को फिल्माया जा रहा था तो वहां पर एक हेलीकॉप्टर भी बैकग्राउंड में उड़ते हुए दिखा.
Tom Cruise & Director Chris McQuarrie really sent a train off a cliff in this new behind the scenes set video for ‘Mission: Impossible 7’ pic.twitter.com/S6xDj2JDGG
— DR Movie News (@DRMovieNews1) August 22, 2021
ये भी पढ़े-BTS: जब बुरी तरह डरे V रात में Jimin के पास सोने के लिए पहुंचे, दोस्त ने…
बता दें कि हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज अपने सारे स्टंट खुद ही करने के लिए जाने जाते हैं. ‘मिशन: इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग और रिलीज कोरोना महामारी की वजह से रुक गई थी. अब इसे 2022 में रिलीज करने की योजना है. इसमें टॉम क्रूज के अलावा हेनरी, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी और फ्रेडरिक भी काम कर रहे हैं. वहीं ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ 2023 में रिलीज किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood, Tom Cruise