टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग में बिजी हैं. (Instagram/tomcruise)
टॉम क्रूज (Tom Cruise) की एक्स मैनेजर का दावा है कि एक्टर का स्वभाव बेहद खराब है. ‘टॉप गन’ एक्टर दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए हैं. वे साल-दर-साल सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. फिलहाल, वे ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ (Mission Impossible 7) की शूटिंग में बिजी हैं. माना जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी.
टॉम की फिल्म ‘एमआई 8’ को 2024 में रिलीज करने की योजना है. महामारी के कारण फिल्मों की रिलीज में देरी हुई. पहले, यह बताया गया था कि एमआई फ्रैंचाइजी के पार्ट 8 में इथन हंट का अंत दिखाया जाएगा. एक्टर 1996 से इस रोल को निभा रहे हैं.
अपने बर्ताव की वजह से सुर्खियों में आए टॉम क्रूज
टॉम क्रूज की एक्स मैनेजर ने ‘द डेली मेल’ से बात करते हुए एक्टर के स्वभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की. वे उनकी पहली मैनेजर थीं. उन्होंने साल 1986 में उनकी फिल्म ‘टॉप गन’ के रिलीज होने तक उनके साथ काम किया था. उन्होंने कहा, ‘टॉम का स्वभाव बहुत ही खराब था. वे अपने पापा पर बहुत गुस्सा करते थे. वे मूडी थे और बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते थे.’
एक्स मैनेजर ने टॉम को गिफ्ट में दिया था एल्बम
वे आगे कहती हैं, ‘ऐसा लगता था जैसे उनके अंदर कुछ सुलग रहा था. मैंने उन्हें उनके 19वें बर्थडे पर टीन मैगजीन से उनके सभी आर्टिकल के साथ एक एल्बम गिफ्ट किया था. वे चिल्लाए, ‘मैं टीन मैगजीन में नहीं दिखना चाहता.’ उन्होंने मुझे बताया था कि वे खुद को एक एडल्ट मानते हैं, न कि एक टीन आइडल. उन्होंने जोर से वह एल्बम मेरी ओर फेंका जो मेरे गाल पर आकर लगा.’
टॉम क्रूज के फैंस को उनकी फिल्म की रिलीज का है इंतजार
यह पहली बार नहीं है जब क्रूज ने अपने गुस्से की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले, 2020 में टॉम ने कोविड -19 प्रोटोकॉल तोड़ने पर ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ के सेट पर अपने क्रू मेंबर्स पर गुस्सा जताया था. टॉम इन सब चीजों के बावजूद अपने काम में अव्वल हैं. ऐसी चर्चाएं हैं कि वे अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ में आयरन मैन के रूप में डेब्यू करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tom Cruise