विम्बलडन फाइनल्स देखने पहुंचे टॉम क्रूज. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः)
मुंबईः मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियों की जिंदगी और उनके लुक्स अक्सर डिबेट का हिस्सा बने रहते हैं. कभी सेलिब्रिटीज के पहने कपड़े तो कभी उनका मेकअप और एसेसरीज, लोगों के लिए चर्चा का विषय बने रहते हैं. लोग सेलिब्रिटीज के उम्र, रंग, वे क्या पहनते हैं, और खुद को कैसे प्रेजेंट करते हैं, हर चीज पर नजर रखते हैं. हाल ही में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) भी कुछ ऐसी ही वजहों से चर्चा में आ गए. दरअसल, टॉम क्रूज विम्बलडन वूमेंस सिंगल्स का फाइनल ( Wimbledon women’s finals) मैच देखने पहुंचे थे. जहां उनका लुक चर्चा में आ गया.
टॉम क्रूज अपने लुक्स और उम्र को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. हॉलीवुड स्टार यहां इंग्लिश एक्ट्रेस और रूमर्ड गर्लफ्रेंड हेली ऐटवेल और अपनी अपकमिंग मूवी मिशन इंपॉसिबल 7 के एक अन्य को स्टार के साथ मैच देखने पहुंचे थे. यहां, टॉम क्रूज ब्लू कोर्ट, व्हाइट शर्ट और टाई में नजर आए. वहीं ऐटवेल एक फ्लोरल ड्रेस और क्लीम कलर के ओवरकोट में नजर आईं. अपने लुक को उन्होंने रेड हील्स के साथ कंप्लीट किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood, Hollywood stars, Tom Cruise
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!