ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर वाल्टर मिरिस्क का निधन हो गया. (फोटो साभारः फाइल फोटो)
मुंबई. ‘सम लाइक इट हॉट’, ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ और ‘इन द हीट ऑफ द नाइट’ जैसी क्लासिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर वाल्टर मिरिस्क का निधन हो गया. वाल्टर 101 साल के थे. उन्होंने साल 1967 में आई एक फिल्म के लिए बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर और इसके अध्यक्ष जेनेट यांग के एक बयान के अनुसार, वाल्टर 101 साल के थे और उनका निधन नैचुरल तरीके से शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में हुआ था.
बयान में आगे कहा गया “एक फिल्मेकर और एक इंडस्ट्री के लीडर के रूप वाल्टर मिरिस्क एक सच्चे विजनरी थे. उन्होंने कई सालों तक अकादमी के अध्यक्ष और एक अकादमी के गवर्नर के रूप में काम किया था. फिल्म निर्माण और अकादमी के लिए उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ, और वह एक प्रिय मित्र और सलाहकार बने रहे. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को अपना प्यार और समर्थन देते हैं.”
वाल्टर मिरिस्क को साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म ‘इन द हीट ऑफ द नाइट’ के लिए बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला. वाल्टर और उनके भाइयों की कंपनी ने ‘द अपार्टमेंट’ और ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ को प्रोड्यूस किया. इन फिल्मों ने बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता. उन्होंने 1973 से 1977 तक एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
महज 12 दिन का एक्स हसबैंड, एक्ट्रेस के लिए वसीयत में छोड़े 81 करोड़, कहा- ‘उससे हमेशा प्यार रहेगा’
वाल्टर मिरिस्क को उनके काम और मानवीय पहलुओं पर कोशिश के लिए साल 1978 और 1983 को मानद ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया. एक प्रोड्यूसर तौर पर मिरिस्क ने बिली वाइल्डर और नॉर्मन ज्विसन जैसे टॉप क्लास डायरेक्टर को अपनी टीम में शामिल किया और उनके अंदाज में फिल्में बनाने के लिए कहा.
वाल्टर मिरिस्क की कंपनी के नियमित निर्देशकों में न केवल वाइल्डर और ज्विसन बल्कि ब्लेक एडवर्ड्स और जॉन स्टर्ज शामिल थे. उनकी कंपनी ने जॉन फोर्ड, जॉन हस्टन, विलियम वायलर, जॉर्ज रॉय हिल और हैल एशबी की फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया.
.
Tags: Hollywood, Hollywood stars