आर अश्विन ने की FIR की तारीफ
cजिस तरह से देश और दुनिया भर के लोग क्रिकेट पर बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए उन्हें सहाहते हैं ठीक वैसे ही खिलाड़ी भी दूसरे क्षेत्र के प्रतिभावानों की भी तारीफ करते हैं. अल्लू अर्जु की पुष्पा के रिलीज होने के बाद आजकल साउथ इंडियन स्टार (South Indian Stars) खूब तारीफ बटोर रहे हैं. इस फिल्म के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बेस्टइंडीज, बंग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर भी अपनी दिवागनी (Pushpa Fever on Cricketers) जाहिर करते दिखे हैं. वहीं हनुमा बिहारी ने श्याम सिंह रॉय में जर्सी फेम नैचुरल नानी (Nani) के अभिनय को सराहा है. इसी बीच भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को तमिल फिल्म एफआईआर (FIR) पसंद आई. हालांकि, इससे पहले वे पुष्पा के श्रीवल्ली पर भी एक्ट कर चुके हैं लेकिन उन्होंने अपने फिल्म स्टार दोस्त की तारीफ की है.
ये कोई अश्चर्य की बात नहीं है कि अश्विन (R Ashing Twitter) फिल्मों के शौकीन हैं और स्पिनर ने कई बार कलाकारों की तारीफ की है. उन्होंने हाल ही में FIR को सहारते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा, ‘कमाल का ट्रेलर FIR! (FIR Trailer) फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता दोस्त! हमेशा की तरह इस बार भी आपका स्क्रिप्ट सेलेक्शन अमेजिंग है.’ इसके तुरंत बाद फिल्म के लीड हीरो विष्णु विशाल (Vishal Vishnu) ने बिना देर किए अश्विन को जवाब में लिखा, ‘इतने प्यारे दोस्त … निश्चित रूप से आपकी बॉलिंग वेरिएशन्स और आपकी अचीवमेंट्स से ज्यादा आश्चर्यजनक नहीं.. इसी के साथ उन्होंने एक स्माइल वाला इमोजी बनाया.’
आपको बता दें कि अश्विन और विष्णु विशाल एक-दूसरे को 19 साल से कम उम्र के क्रिकेट के दिनों से जानते हैं. वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और कई दफा एक दूसरे को सराहते रहते हैं. यही वजह है कि वे दोनों ही ट्विटर पर एक दूसरे की प्रशंसा कर रहे हैं.
विष्णु विशाल की एफआईआर का ट्रेलर (FIR Trailer) 3 फरवरी को रिलीज हुआ जिस पर दर्शकों का शानदार रेस्पांस आ रहा है. दो मिनट की ड्यूरेशन वाले इस ट्रेलर में हमें फिल्म के सभी दिलचस्प पहलुओं की एक झलक देखने को मिलती है जिसमें लव, रोमांस, एक्शन, खेल और कॉमेडी का फुल डोज है. इससे जाहिर होता है कि फिल्म कमाल के एक्शन थ्रिलर से भी भरपूर है.
‘एफआईआर’ एक थ्रिलर ड्रामा है जिसमें विष्णु विशाल ने मुस्लिम नौजवान अबू बक्कर अब्दुल्ला की भूमिका निभाई है. इनके अलावा गौतम मेनन और गौरव नारायणन ने महत्वपूर्ण किरदार किए हैं. फिल्म में तीन महिला पात्र मंजिमा मोहन, रायज़ा विल्सन और रेबा मोनिका जॉन अहम रोल में हैं. फिल्म रेड जाइंट मूवीज द्वारा 11 फरवरी (FIR Release Date) से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: R ashwin, South Indian Movies, Tamil actor
'मैदान' से 'चकदा एक्स्प्रेस' तक, दिखेंगे खास स्पोर्ट्स ड्रामा, पूर्व कप्तान 'दादा' के रोल में होंगे..
लगातार 11 IPL मैचों में हार, 2 चैंपियन टीम के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछली बार मुंबई ने गंवाए थे 8 शुरुआती मैच
IPL 2023: क्या ओपनिंग मैच से ही पता चलेगा ट्रॉफी का मालिक? 5 बार तीन टीमों का बजा डंका, ये रहा ट्रेंड