पामेला की अपील, मत करो हाथियों का इस्तेमाल

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने केरल के मशहूर त्योहार पूरम के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले हाथों पर रोक लगाने की अपील की है।
हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने केरल के मशहूर त्योहार पूरम के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले हाथों पर रोक लगाने की अपील की है।
- News18India.com
- Last Updated: April 28, 2015, 1:26 PM IST
नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने केरल के मशहूर त्योहार पूरम के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों पर रोक लगाने की अपील की है। एंडरसन ने केरल के सीएम ओमान चांडी और बोर्ड अध्यक्ष कोचिन देवास्वोम को पूरम के दौरान हाथियों का इस्तेमाल नहीं करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने हाथियों के स्थान पर उनके जैसे दिखने वाले बांस और कागजों की लुग्दी से तैयार 30 हाथियों की प्रतिकृति का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। वहीं पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली वाली एथनिक ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने परसो ईमेल किया था, लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।
बता दें कि एंडरसन लंबे समय से पेटा के लिए काम कर रही है।
उन्होंने हाथियों के स्थान पर उनके जैसे दिखने वाले बांस और कागजों की लुग्दी से तैयार 30 हाथियों की प्रतिकृति का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। वहीं पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली वाली एथनिक ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने परसो ईमेल किया था, लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।
बता दें कि एंडरसन लंबे समय से पेटा के लिए काम कर रही है।