Nani’s Viral Video: बॉलीवुड स्टारकिड के चर्चे तो आप हमेशा ही सुनते हैं लेकिन यहां हम आपका साउथ इंडियन सुपरस्टार नानी (Nani) के बच्चे से रूबरू करा रहे हैं. नानी तेलुगू इंडस्ट्री (telugu Industry) के जामे-माने स्टार हैं और ‘जर्सी’ (Jersey) के जरिए उन्होंने पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल की है. हाल ही में तेलुगू स्टार नानी ने अपने बेटे अर्जुन (Arjun Ghanta) के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया (Social Media vural post) पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें आप पिता और बेटे की शानदार बॉन्डिंग देख सकते हैं. इस क्लिप में नानी 4 साल के अर्जुन के साथ खुद भी बच्चे बन गए हैं. वे दोनों लोकप्रिय मराठी गाना ‘जिंग जिंग जिंगाट’ (jing jing jingat) पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
नानी (telugu Star Nani) का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और इसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पहली बार नहीं जब नानी ने बेटे संग कोई पोस्ट शेयर की है, इससे पहले भी कई दफा उसकी क्यूटनेस को फैंस के साथ साझा कर चुके हैं. नानी हमेशा ही शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त होने के बावजूद घर पर अपने परिवार के साथ रहने के लिए कुछ समय निकालते हैं. नानी ने अक्टूबर 2012 में अपनी गर्लफ्रेंड अंजना येलावर्ती (Anjana Yelavarthy) से शादी की थी और साल 2017 में दोनों पेरेंट्स बने थे.
View this post on Instagram
बात अगर वर्क फ्रेंट को लेकर करें तो इन दिनों नानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्याम सिंघा रॉय’ (Shyam Singha Roy) के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राहुल सांकृत्यान (Shyam Singha Roy) ने किया है और इसे एस राधा कृष्ण (S. Radha Krishna) के सहयोग से सितारा एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनाया गया है. तेलुगू भाषा में आने वाली श्याम सिंह रॉय 24 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी. फिल्म में नानी लीड रोल में हैं और उनके अपोजिट में कीर्ति सुरेश (keerthy Suresh) अभिनय करेंगी. इनके अलावा साई पल्लवि और मैडोना सेबस्टियन (Madonna Sebastian) सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म में म्यूजिक Mickey J. Meyer ने दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jersey, Natural Star Nani