टीवी एक्टर हर्ष लूनिया (Harsh Lunia) पिता बनने वाले हैं (फोटो साभार इंस्टाग्राम @theharshlunia)
नई दिल्ली. टीवी एक्टर हर्ष लूनिया (Harsh Lunia) पिता बनने वाले हैं. वह अपनी लविंग वाइफ करिश्मा गुलाटी (Karishma Gulati) संग अपने पहले बेबी का स्वागत करने के लिए एकदम तैयार हैं. कपल ने अपने पैरेंट्स बनने की खुशी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें कि करिश्मा मई में अपने बच्चे को जन्म देंगी.
हर्ष लूनिया ने वाइफ करिश्मा संग एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी को फैंस के साथ शेयर किया है. कपल ने पोस्ट में लिखा, “दो कंपनी है, तीन एक परिवाल बनने वाला है… करिश्मा गुलाटी ..आप हम दोनों का एक समान हिस्सा धारण कर रही हैं. सूर्यास्त की तरह मैं हमेशा आप दोनों का ख्याल रखने का वादा करता हूं… ओह !! आप जल्दी आएं…555 YeeeeHawwww!”
पोस्ट शेयर करने के बाद एक्टर ने पहली बार पैरेंट्स बनने की खुशी भी जाहिर किया है. होने वाले पिता ने ई-टाइम्स टीवी से बात करते हुए कहा, “यह सबसे खूबसूरत भावनाओं में से एक है. मैं इसका इंतजार कर रहा हूं और मैं अपने हाथ में खुशी के छोटे बंडल को पकड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”
हर्ष लूनिया 90 के दशक के सबसे लोकप्रिय शो में से एक ‘जस्ट मोहब्बत’ (Just Mohabbat) के लिए जाने जाते हैं. इस शो में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट जय मल्होत्रा का रोल प्ले किया था. बता दें कि यह शो 1996 से 2000 तक प्रसारित हुआ था. नाटक सीरीज टोनी और दीया सिंह द्वारा निर्देशित थी और चार साल तक सफलतापूर्वक चली.
बता दें कि हर्ष ने टीवी के अलावा अजय देवगन-काजोल स्टारर ‘राजू चाचा’, बॉबी देओल, मनीषा कोइराला स्टारर ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’ में देखा गया था. हर्ष को आखिरी बार वर्ष 2000 में अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘कबूतर’ में देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainemnt, Entertainment news., TV Actor