सोशल मीडिया (Social Media) के दौर में आए दिन ही कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जैसा कि इन दिनों हर किसी पर पुष्पा फीवर का खुमार है जिसे देखो वो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को कॉपी कर अपने रील बना रहा है. श्रीवल्ली गाने (Srivalli Song) के बीच एक नया सॉन्ग भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके लिरिक्स हैं कच्चा बादाम (Kacha Badam). ये गाना विदेश की जमीं पर भी खूब लोकप्रिय हो रहा है लेकिन कोई ये नहीं जानता कि इसका असली सिंगर (Who Is kacha Badam Singer) कौन है? यहां हम आपका इस गाने को गाने को आवाज देने वाले शख्स से परिचय कराते हैं.
ग्राहकों को लुभाने के लिए कच्चे बादाम की धुन में मूंगफली बेचता है शख्स
दिलचस्प बात ये है कि कच्चा बादाम को किसी मशहूर सिंगर नें नहीं बल्कि ये एक सड़क पर मूंगफली बेचने वाले का हुनर है. जी हां, सुनकर भले ही आपको यकीन न हो लेकिन यही सच है. इस गाने को आवाज देने वाले का नाम भुबन बादयाकर (Bhuban Baddokar) है जो पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं. वायरल हो रहा वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है, जहां भुबन मूंगफली खरीदने के लिए ग्राहकों को लुभाने के लिए कच्चा बादाम के लिरिक्स का गाना गाते हुए बेचते हैं. भुबन का मूंगफली बेचने का तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है, उनका ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है और वे पूरे देश में मशहूर हो गए हैं.
View this post on Instagram
कच्चा बादाम बन गया इंटरनेट सेंसेशन सॉन्ग
सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम (Kacha Badam Reels) गाने पर हर रोज रील्स वायरल हो रहे हैं. चूंकि ये गाना न तो किसी स्टार पर फिल्माया गया है और न ही इसका कोई कोरियोग्राफर है. लिहाजा इस पर हर कोई अपने-अपने अंदाज में डांस कर वीडियो शेयर कर रहा है. भवन के गाने की मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन ने इंटरनेट पर अपनी जगह बनाई और सैकड़ों लोग इस पर वीडियो रिक्रिएट कर रहे हैं. हाल ही में इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा ने डांस कर धमाल मचाया था जिसमें उन्होंने शानदार मूव्स से फैंस का अटेंशन लिया था.
View this post on Instagram
कच्चा बादाम पर दक्षिण कोरिया के एक मां-बेटी की जोड़ी ने भी डांस किया है. इन दोनों का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: West bengal