जिबरान खान कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं. (फोटो साभार: Instagram@jibraan.khan)
नई दिल्ली: करण जौहर की फिल्मों की कहानी, किरदार और स्टार लोगों को अक्सर पसंद आते हैं. करण की फिल्म का ऐसा ही एक किरदार था कृष. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. साल 2001 में रिलीज हुई ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) करण जौहर की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में शाहरुख के बेटे बने जिबरान अब काफी बदल चुके हैं. उनका लुक देख आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये वही क्यूट बच्चा है.
फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की कहानी आज भी लोगों को याद होगी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के गाने तो आज भी पसंद किए जाते हैं. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने इस फिल्म से भी साबित किया था कि ये जोड़ी फॉरएवर जोड़ी है. फिल्म में दोनो की केमिस्ट्री लोगों ने काफी पसंद की थी. इसी फिल्म में शाहरुख के बेटे कृष की भूमिका में जिबरान नजर आए थे. आज जो भी जिबरान को देखता है वो यकीन ही नहीं कर पाता कि वो किरदार इन्होंने निभाया था. उनका माचो लुक देख तो फैंस के होश उड़ रहे है. जिबरान की वायरल तस्वीर देख यूजर हुए जा रहे हैं.
अमरीश पुरी ने सेट पर गोविंदा को जड़ दिया तमाचा, गुस्साए चीची ने खाई कसम, ‘मोगैंबो’ को नहीं किया माफ
9 साल की उम्र में बने थे कृष
जिबरान खान ने जब फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया था, तब उनकी उम्र महज 9 साल थी. फिल्म में जिबरान के काम को भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद भी वह ‘रिश्ते’ और ‘क्यो की… मैं झूठ नहीं बोलता’ जैसी कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे.
पोस्ट से उड़ाते हैं फैंस के होश
जिबरान अब बड़े हो गए हैं. उनका लुक भी काफी बदल चुका है. सोशल मीडिया पर भी एक्टर काफी एक्टिव रहते हैं. इतना ही नहीं उनकी 6 पैक की बॉडी और ये स्टाइलिश अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. जिबरान की फोटोज और वीडियो फैंस काफी पसंद करते हैं. अक्सर उनके फोटोज और वीडियो भी वायरल होते रहते हैं.
.
Tags: Entertainment news., Kajol, Shah rukh khan