Advertisement

अनोखा ऑफर: ट्विटर पर इस सेलिब्रिटी को फॉलो करिए और पाइए 5 लाख रुपए!

Last Updated:

केआरके ने जो ऑफर दिया है, उसे सुनकर कोई भी बिना किसी झिझक के उन्हें फॉलो कर लेगा.

अनोखा ऑफर: ट्विटर पर इस सेलिब्रिटी को फॉलो करिए और पाइए 5 लाख रुपए!कमाल आर खान Image: Twitter
केआरके (कमाल राशिद खान) को कौन नहीं जानता! वो अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर केआरके की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी है.

अकेले ट्विटर पर केआरके को लगभग 40 लाख लोग फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर भी उनके 1 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

इतनी फैन फॉलोविंग के बाद भी केआरके को और फैंस की दरकार है. इसके लिए उन्होंने विज्ञापन भी जारी किया है. केआरके ने जो ऑफर दिया है, उसे सुनकर कोई भी बिना किसी झिझक के उन्हें फॉलो कर लेगा.

सोमवार को कमाल आर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों को अनोखा ऑफर दिया. केआरके ने ट्वीट कर कहा है कि जो भी उन्‍हें 31 मई, 2017 तक ट्विटर पर फॉलो करेगा, उसके अकाउंट में 1 जून, 2017 तक 5 लाख रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे.



केआरके ने इस ऑफर्स के पीछे की कोई वजह साफ़ नहीं की, ना ही उन्होंने ये बताया कि वो कैसे उनको फॉलो करने वालों के अकाउंट में 5 लाख ट्रांसफर करेंगे. केआरके के दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो समय ही बताएगा पर ट्विटर यूजर्स ने उनके इस ऑफर पर उनकी ही खिंचाई कर दी.











न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
अनोखा ऑफर: ट्विटर पर इस सेलिब्रिटी को फॉलो करिए और पाइए 5 लाख रुपए!
और पढ़ें