मनोरंजन की दुनिया (Entertainment) में आज के लिए बहुत कुछ खास है. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने पूरे शाही अंदाज में अपनी दूसरी शादी की. तो खुशी कपूर अपनी पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी की ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है, तो हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपने जलवे बिखेरने में बिजी हैं. इन सबके साथ, आज ही के दिन पहली बार किसी भारतीय महिला ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था… आइए जानते हैं आज की टॉप 5 एंटरटेनमेंट खबरें-
43 साल की कनिका कपूर की दूसरी शादी
जानी-मानी बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने लंदन में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड NRI बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी के साथ शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कनिका की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी पहली शादी से 3 बच्चे हैं. 43 साल की कनिका कपूर ने अपनी शादी को बिल्कुल शाही अंदाज में पूरा किया. (पढ़ें पूरी खबर)
‘भूल भुलैया 2’ का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार 20 मई को फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ और आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को भी पीछे छोड़ दिया है. इस बात के लिए कंगना रनौत ने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘भूल भुलैया 2 को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म करने के लिए बधाई. फिल्म की पूरी टीम को बधाई.’ (पढ़ें पूरी खबर)
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिना खान के जलवे
TV और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022’ में खूब धूम मचा रही हैं. हिना कान्स से जुड़े अपने एक से बढ़कर एक लुक शेयर कर रही हैं. हाल ही में हिना खान ने ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ से अपना चौथा लुक शेयर किया है, जिसमें उनके स्टाइल से लेकर उनके अंदाज तक ने कहर ढा दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
खुशी कपूर की पहली फिल्म की शूटिंग
खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ऊटी में ‘द आर्चीज’ की शूटिंग कर रही हैं. इंटरनेट पर कलाकारों की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं. सुहाना इसमें ‘वेरोनिका’ की भूमिका निभाएंगी, वहीं खुशी ‘बैटी’ के रूप में और अगस्त्य नंदा ‘आर्ची’ के रूप में दिखाई देंगी. ये फिल्म फेमस कॉमिक्स ‘आर्चीज’ का बॉलीवुड एडेप्टेशन है, जो अगले साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. (पढ़ें पूरी खबर)
सुष्मिता सेन आज ही के दिन बनी थीं मिस यूनिवर्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आज ही के दिन यानी 21 मई 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. महज 18 साल की उम्र में उन्होंने यह ताज अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. वह मिस यूनिवर्स टाइटल को जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं. 77 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर उन्होंने यह मुकाबला जीता था. अब एक्ट्रेस ने इस जीत के 28 साल पूरे होने पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने उन गुजरे लम्हों को याद किया है. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhool Bhulaiyaa 2, Entertainemnt, Hina Khan, Kanika Kapoor, Khushi Kapoor, Sushmita sen