करीना सैफ का एक वीडियो बीते दिनों खूब लाइमलाइट में रहा (विरल भयानी फोटो)
नई दिल्ली. करीना कपूर खान बी-टाउन में सबसे अधिक फोटो क्लिक करवाने वाली हस्तियों में से एक हैं. जब वह घर बार मुबंई की गलियों में कदम रखती हैं, तो पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए उत्साहित हो जाया करते हैं. करीना अपने यूनिक स्टाइल से पैपराजी सहित फैंस का दिल जीतने में सफल रहती हैं. हालांकि उनके ठीक उनसे अलग बॉन्डिंग पैपराजी के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में सैफ ने फोटोग्राफर्स के व्यवहार की आलोचना करते हुए उन्हें गुस्से में फटकार लगा दी थी. इसके बाद खबर रहे हैं कि सैफ-करीना ने फोटोग्राफर्स के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने वाले हैं. हालांकि बाद में सैफ ने खुद इन खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. अब करीना पैपराजी के साथ एक लाइन खींचने के बारे में बात कीं.
करीना कपूर ने जूम के साथ इंटरव्यू में कहा,’मैं कोई रेखा नहीं खींच रही हूं. हां ये सच है, जो भी है मैं इसे बेहद पसंद कती हूं. अगर वे क्लिक कर रहे हैं, तो उन्हें क्लिक करने दें. यहां तक कि मुझे भी ऐसा लगता है, ‘मैं क्या करूं?’ मैं बहुत बार कोशिश कर चुकी हूं, जिसे आप जानते हैं. सैफ और मैं दोनों ही बहुत ईमानदार रहे हैं. लेकिन, निश्चित रूप से, कभी-कभी किसी को बिल्डिंग में आने, या कुछ चीजें करने, या बच्चों को क्लिक करने का मन करता है, जब वे अपनी रुटीन एक्टिविटी के लिए जा रहे हों. जैसा कि सैफ ने कहा, केवल यही एक चीज है जिसे हमने कैप्चर ना करने का अनुरोध किया.’
बातचीत में करीना ने क्लियर कि सैफ अक्सर इस बात से हैरान रहते हैं कि बेबो कैसे हमेशा पैपराजी को हंसते हुए पोज दे देती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘सैफ कहते हैं, तुम हमेशा पोज देती रहती हो? जबकि मुझे लगता है कि हां! मैं ऐसी ही हूं.’ सैफ बोलते हैं, ‘तुम क्यों पोज दे रही हो?’ और मैं कहती हूं, ‘चिल, ये मैं हूं और मुझे ये पसंद है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena kapoor, Saif ali khan
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!
विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा
जब पाकिस्तानी शोज की 72 साल की 'दादी' ने किया दूसरा निकाह, खूब हुआ था हंगामा, उम्र में 2 साल छोटे हैं शौहर