ऐश्वर्या राय की Ponniyin Selvan देखने के बाद अब कैटरीना कैफ ने बनाया साउथ में कमबैक करने का मन
विक्की कौशल की वाइफ और बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) के रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 20 से 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी अहम रोल में होंगे जबकि लीड स्टार कैटराना हैं. अभिनेत्री बॉलीवुड में तो तमाम हिट फिल्में दे चुकी हैं और अब उनका रुझान साउथ में काम करने पर है.
जी हां, कैटरीना कैफ अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिर से कमबैक करने के बारे में सोच रहे हैं. आपको बता दें कि अभिनेत्री ने दक्षिण में कुछ फिल्में की हैं जैसे ‘मल्लिसवारी’ (Malliswari) और 2005 में आई ‘अल्लारी पिडुगु’ (Allari Pidugu) जैसी तेलुगू फिल्मों में काम किया है. वे 2007 में मलयालम फिल्म ‘बलराम बनाम थरदास’ (film Balram vs. Tharadas) में भी नजर आ चुकी हैं और अब वे फिर साउथ में एंट्री करना चाहती हैं.
हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपने फ्यूर प्लान्स और साउथ सिनेमा में आए बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अगर कभी कोई ऐसी स्क्रिप्ट है जो शानदार है और इसमें कैरेक्टर हो, तो भाषा मेरे लिए बाधा नहीं होगी. हमारे पास साउथ इंडिया में कुछ असाधारण निर्देशक (phenomenal directors) काम कर रहे हैं.’ अभिनेत्री का रुझान मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन देखने के बाद साउथ में बढ़ा है. कैटरीना कैफ ने पोन्नियिन सेलवन: 1 (Ponniyin Selvan: 1) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘कितनी अमेजिंग फिल्म है…इतनी भव्यता, खूबसूरत फ्रेम और म्यूजिक… जीवन के इस पड़ाव पर इतने बड़े पैमाने पर एक फिल्म बनाना, जो एक प्रतिष्ठित निर्देशक (iconic director) की योग्यता साबित करता है.’
अब देखना ये होगा कि कैटरीना को साउथ का कौन सा मेकर्स अपनी फिल्म में स्क्रीन साझा करने के लिए अप्रोच करता है. अभिनेत्री के करंट प्रोजेक्ट Phone Bhoot के बारे में हम आपको शुरुआत में ही बता चुके हैं जिसमें वे शादी के बाद पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif, Mani ratnam, South Indian Films, South Indian Movies