#VIDEO | #Khesari Lal Yadav | #Mann #Magan Magan | New Bhojpuri Latest Song 2022 | Aashiqui (आशिकी ): भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) स्टारर अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म आशिकी (Ashiqi) का जबरदस्त गाना ‘मन मगन मगन’ (Man Magan Magan) रिलीज होते ही वायरल हो गया है. निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल की फ़िल्म आशिकी का यह गाना इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. इस सॉन्ग में खेसारी लाल यादव ने स्वाति शर्मा (Swati Sharma) के साथ मिलकर गाया है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
वीडियो में खेसारी और उनकी कोस्टार संग नशेड़ी बने धुआं उड़ा दिख रहे हैं. ‘आशिकी’ का इस गाने में सिंगर को धूम्रपान करते देखा जा सकता है लेकिन ये सिर्फ मनोरंजन के लिए है. गाने से पहले फ़िल्म का ट्रेलर भी यूटयूब पर धमाल मचाए हुए है. फिल्म की कहानी में श्रुति राव खेसारी लाल यादव के प्यार की दीवानी हो जाती हैं मगर कहानी में मोड़ ऐसा आता है कि आम्रपाली दुबे उनका प्यार ले जाती हैं.
आम्रपाली दुबे संग कर रहे रोमांस
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे की जोड़ी इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाई देगी. ऐसे में इन्हें साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और कहानी में समाज के कड़वे सच को भी दिखाया गया है. आशिकी में खेसारी एक ब्राह्मण परिवार से हैं और एक्ट्रेस एक निचली जाति से लेकिन, एक्टर को जाति से कोई मतलब नहीं होता है और उन्हें लड़की से प्यार हो जाता है.
सच्चे प्यार की कहानी को दर्शाएगी ‘आशिकी’
फिल्म में ऐसा टर्निंग प्वॉइंट आता है जिसमें दो प्रेमी सभी से ऊपर होकर बिना जात पात को मानें शादी कर लेते हैं. इसके बाद इसमें जबरदस्त एक्शन सीन, रोमांस और एक्टर का बॉलीवुड वाला स्टाइल देखने के लिए मिलता है. अभिनेता इसमें भोलेनाथ के भक्त के रूप में नजर आते हैं जो बड़े बालों में चिल्लम फूंकते भी दिखेंगे.
View this post on Instagram
फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं, जो कि कई हिट्स दे चुके हैं. निर्माता प्रदीप के शर्मा, सह निर्मात्री अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर के बैनर तले हुआ है, जिन्होंने एक्टर के साथ पहले ‘डमरू’, ‘लिट्टी चोखा’ जैसी सफल फिल्में दी है और एक फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ बनाई हैं. फ़िल्म आशिकी में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ श्रुति राव के अलावा महानायक कुणाल सिंह, पदम सिंह, प्रकाश जैस, सुबोध सेठ, पप्पू यादव, बीना पांडेय सहित कई मंझे हुए कलाकार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Khesari lal yadav, Khesari lal yadav new song, Khesari Lal Yadav viral song