करन जौहर
करन जौहर का शो 'कॉफी विद करन' समाप्त हो चुका है लेकिन इस शो के आखिरी एपिसोड का एक किस्सा ऐसा है जो आपने शायद मिस कर दिया हो. अपने आखिरी एपिसोड में करन जौहर (Karan johar) ने किरन खेर (kirron kher), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), वीर दास (Vir Das) और मल्लिका दुआ (Mallika Dua) के साथ मिलकर Koffee Awards दिए. इस छोटे से अवॉर्ड फंक्शन के दौरान करन जौहर को किरन खेर ने खूब डांटा. अभिनेत्री और वर्तमान में चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरन खेर ने करन जौहर को उनके कपड़ों से लेकर उनकी भाषा के लिए खूब लताड़ा.
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली किरन खेर भाषा के मामले में बेहद सटीक हैं. करन जौहर के शो पर बतौर जज आईं किरन ने बताया कि वो आजकल के बच्चों की भाषा से काफी परेशान होती हैं. उनको लगता है कि नई पीढ़ी अपनी भाषा में शब्दों को काफी तोड़ मरोड़ कर पेश करती है और इससे उनकी बातें समझने में मुश्किल होती है.
करन जौहर ने जब कहा कि ये Millennial की लैंग्वेज है तो किरन ने कहा कि बच्चे ऐसी भाषा बोलें तो समझ आता है, लेकिन तुम्हारी (करन जौहर) की उम्र के लोग ऐसे शब्दों में बोलें तो बेवकूफ लगते हैं और गुस्सा भी आता है.
किरन की इस डांट पर करन जौहर कुछ कह भी नहीं पाए. किरन का स्वभाव सभी लोग जानते हैं, वो बेहद साफ शब्दों में अपनी बात रखती हैं और कलर्स के रिएलिटी शो India’s Got Talent पर भी वो अक्सर मलाइका और करन जौहर को झाड़ लगा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karan johar, Kirron Kher, Koffee with karan, Koffee with karan 6, Ranveer Singh