होम /न्यूज /मनोरंजन /सुपरस्टार सिंगर ने जब काट लिया डायरेक्टर का हाथ, छोटी सी बात पर हुए नाराज, कहा- बाहर बोर्ड नहीं पढ़ा क्या?

सुपरस्टार सिंगर ने जब काट लिया डायरेक्टर का हाथ, छोटी सी बात पर हुए नाराज, कहा- बाहर बोर्ड नहीं पढ़ा क्या?

किशोर कुमार का 58 साल की उम्र में निधन हो गया था. (फोटो साभार: Instagram@only_kishore_daa)

किशोर कुमार का 58 साल की उम्र में निधन हो गया था. (फोटो साभार: Instagram@only_kishore_daa)

Beware of Kishore: अपनी मनमोहक आवाज और दिलकश एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाले किशोर कुमार (Kishore Kumar) भले ही हमारे ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर कुमार का फिल्मी सफल काफी शानदार रहा है. वह अपनी मधूर आवाज के साथ ही साथ अपने शानदार एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत लिया करते थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 110 म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ 2678 फिल्मों में गाने गाए. जबकि करीब 88 फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग की. हालांकि आपको एक दिलचस्प बात बता दें कि किशोर कुमार काफी मूडी किस्म के इंसान थे. उनकी खूबी थी वह सारा काम अपने हिसाब से ही करना चाहते थे.

कहा जाता है कि इस महान एक्टर ने अपने मूडी स्वभाव के वजह से एक बार फिल्म निर्देशक एचएस रवैल (HS Rawail) को काफी हर्ट किया था. उन्होंने उनका हाथ काट लिया था.दरअसल, ये बातें तब की हैं जब निर्देशक एचएस रवैल एक बार किशोर कुमार को बिना उन्हें बताए वह उनके घर पैसे देने के लिए पहुंच गए. यूं तो किशोर ने पहले कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में जो उन्होंने किया वह काफी हैरतगंज था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक एचएस रवैल किशोर कुमार को पैसे देने के लिए किशोर के घर आए. किशोर ने पहले उन्हें कुछ नहीं कहा और बेहद प्यार से उनसे पैसे भी ले लिए. हालांकि जब पैसे देने के बाद एचएस रवैल ने किशोर कुमार से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे किया तो किशोर कुमार ने उनके हाथ को दांत से काट लिया. किशोर की इस हरकत से वह पहले अवाक रह गए. उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने इस हरकत के लिए पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? इस पर किशोर कुमार ने जवाब दिया कि आपको घर के अंदर आने से पहले बोर्ड देखना चाहिए था.

आपको बता दें कि बॉलीवुड के इस वेटरन सिंगर-एक्टर का निधन 13 अक्टूबर, 1987 को हार्ट अटैक के चलते हुई थी. उन्होंने अपनी लाइफ में चार बार शादी की. किशोर की पहली शादी रुमा गुहा ठाकुरता उर्फ रूमा घोष (1951-1958), से हुई थी. किशोर की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस मधुबाला (1960-1969) थी. एक्ट्रेस योगिता बाली (1976-1978) किशोर ने तीसरी शादी की हालांकि यह भी दूट गई. आखिरी और चौथी शादी उनकी एक्ट्रेस लीना चंद्रावरकर (1980-1987 किशोर के निधन तक) के साथ हुई थी.

Tags: Entertainment news., Kishore kumar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें