(तस्वीर- इंस्टाग्राम)
कॉफी विद करन के इस सीजन का रविवार को लास्ट एपिसोड ब्रॉडकास्ट हुआ. इस एपिसोड में मलाइका अरोड़ा, वीर दास, मल्लिका दुआ और किरण खेर जैसे सितारे शामिल हुए. इस सीजन में कई सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया. साथ ही विजेताओं ने नामों का ऐलान किया गया.
अवार्ड जीतने वाले को करन जौहर कॉल कर पूछते कि ऑडी किसने जीती. खैर हम आपको बताते हैं कि ऑडी किसने जीती. लेकिन उससे पहले हम बाकी विजेताओं के नाम बताते हैं. इस बार के सीजन में ये है विनर लिस्ट-
(यह भी पढ़ें: 'कॉफी विद करन' का आखिरी एपिसोड, दो हसीनाओं ने किया धमाका)
बेस्ट डेब्यू मेल- दिलजीत दोसांझ
बेस्ट डेब्यू फीमेल- सारा अलि खान
बेस्ट ड्रेस्ड मेल- विक्की कौशल
बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल- करीना कपूर खान
बेस्ट मोमेंट ऑफ दि शो- रणवीर सिंह(अक्षय कुमार के साथ)
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- प्रियंका चोपड़ा
ऑडी ए-5- अजय देवगन
बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल- काजोल
बेस्ट परफॉर्मेंस मेल- रणवीर सिंह
बेस्ट एपिसोड ऑफ दि सीजन- बादशाह एंड दिलजीत
बता दें करन अपने शो के सीजन 6 को प्रियंका-करीना के मजेदार एपिसोड के साथ खत्म किया. देखा जाए तो 'कॉफी विद करण' का ये सीजन जबरदस्त सुर्खियों में हार्दिक पांड्या वाले एपिसोड के कारण रहा. वहीं इस बार शो पर कई फन जोड़ियों को बुलाया गया. जिनमें से एक तो प्रियंका-करीना ही हैं. वहीं शो पर कई लोगों ने डेब्यू भी किया. सबसे दिलचस्प रहा सारा आली खान, जान्हवी कपूर और आनन्या पांडे का डेब्यू.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Koffee with karan 6, Malaika arora