सिनेमाघरों में आई विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की स्पोर्ट एक्शन ड्रामा 'Liger'
Liger Release And Review: तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर मोस्ट अवेटेड ‘लाइगर’ (Liger Movie) आज देश और दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में विजय देवरकोंडा ने हकलाने वाले किकबॉक्सर की भूमिका निभाई है, जबकि अनन्या उसकी गर्लफ्रेंड के किरदार में हैं. पुरी जगन्नाध निर्देशित फिल्म में राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) ने लीड स्टार की मां और रोनित रॉय ने उनके गुरु की भूमिका निभाई. ये तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तकरीबन 2500 स्क्रीन मिली हैं और इसके जरिए तेलुगू स्टार ने हिंदी में डेब्यू किया है. अब डालते हैं ‘लाइगर’ देखने वाले दर्शकों के रिएक्शन पर एक नजर.
‘लाइगर’ पर दर्शकों के मिले-जुले रिएक्शन्स
लाइगर (Liger Review) फिल्म को लेकर लोगों के मिले- जुले रिएक्शन्स आ रहे हैं. जहां कुछ लोगों को ये फिल्म शानदार लगी तो वहीं तमाम को इसमें देवरकोंडा और अनन्या का लव ट्रैक कुछ खास पसंद नहीं आया. देवरकोंडा और अनन्या की फिल्म को देखने के बाद एक फैन ने लिखा, फर्स्ट हाफ अच्छा है और राम्या क्रष्णन का करैक्टर भी शानदार है. देवरकोंडा के लुक्स और फाइट भी बढ़िया लगी लेकिन लव ट्रैक ज्यादा इफेक्टिव नहीं दिखा. जबकि एक फैन ने लिखा, जैसा कि फिल्म में डायलॉग है वाट लगा देंगे…ये उसी ही उम्मीद पर खरी उतरी..
#Liger First Half Review:
Decent First Half with very Good BGM 👍
Ramya Krishna Characterisation 🔥#VijayDeverakonda Fights & Looks🔥
Love track is not much effective 👎Lot Depends on 2nd Half to score a Big Hit.#WaatLagaDenge #LigerHuntBegins
— Thyview (@Thyveiw) August 24, 2022
फिल्म में देवरकोंडा की मेहनत को सराह रहे फैंस
फिल्म में जिस तरह से देवरकोंडा ने अपने रोल को 100 फीसदी देने के लिए मेहनत की है, उसे दर्शक सराह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, जो लोग तेलुगू स्टार की फिल्म को बायकॉट liger boycott) कर रहे हैं, वो उसे दूसरा सुशांत सिंह राजपूत (SSR) बना रहे हैं…
बहुत से लोगों को पसंद नहीं आई फिल्म
एक यूजर ने देवरकोंडा के फैंस का वीडियो शेयर कर लिखा, सॉरी पुरी सर हम सिर्फ अपने पसंदीदा स्टार के लिए देख रहे हैं..एक ने लिखा, #ligerreview #liger USA टॉक- यह एक मास मसाला एक्शन ड्रामा है – दर्शकों से जोड़ रही है फिल्म…
#Liger #ligerreview Quick Review – Very Poorly written and executed. Cringe level performances and scenes. Nothing special in this, not even a single thing to praise in this movie. Rating would be – 1/5. In Simple words, Liger = Disaster. pic.twitter.com/tFUVsjISgS
— Bhuvan’s Journey (@bhuvans_journey) August 25, 2022
#Liger (2.75/5🌟)
Below Average Movie.
Negative:- Story, screenplay, #PuriJagannadh Failed In Direction.@ananyapandayy cringe acting.
Postive:- #VijayDeverakonda justice his role and good production value.#LigerHuntBegins #ligerreview pic.twitter.com/scD8NkAOoo— Cinema A to Z 🎬 (@CinemaA2Z) August 25, 2022
फिल्म में लोगों को नहीं दिखा नयापन
जहां, कुछ को इसका फर्स्ट हाफ अच्छा लगा तो वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘#Liger 2nd हाफ अच्छा है.. फाइट्स और बीजीएम कमाल के हैं…थोड़ा ड्रैग लेकिन क्लाइमेक्स बढ़िया है. लास्ट का सीन रोमांचक लगा. ‘एक ने लिखा, ‘#LigerReview एक एवरेज फिल्म है जिसे⭐⭐/5 रेटिंग है…क्योंकि कहानी में कोई नयापन नहीं है.’ इसी तरह के लोग मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं, हालांकि, ज्यादातर फैंस को इस फिल्म ने निराश ही किया है.
Us review not good review #LigerHuntBegins #liger #WaatLagaDenge #VijayDeverakonda #PuriJagannadh #LIGER pic.twitter.com/B6iivhtf4X
— Subash jedla (@SJedla) August 25, 2022
लोगों को पसंद आ रहे देवरकोंडा के लुक्स और फिल्म के गाने
स्पोर्ट्स ड्रामा एक्शन फिल्म में विशु रेड्डी भी अहम रोल में हैं, जबकि वर्ल्ड के पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन कैमियो रोल में नजर आते हैं. फिल्म की कहानी को लेकर भले ही लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हों लेकिन इसके गानों को खूब पसंद किया जा रहा है साथ ही डांस स्टेप्स और देवरकोंडा के लुक्स की भी तारीफ हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ananya Panday, Google search top trending query, Karan johar, Vijay Deverakonda, Vijay Deverakonda film, Vijay Deverakonda movie