महेश बाबू (Mahesh Babu) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) स्टारर सरकारू वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata) ने बॉक्स ऑफिस (SVP Box Office) पर शानदार शुरुआत की थी. पहले दिन 75 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने के बाद, फिल्म ने रिलीज के केवल दो दिनों में 103 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और अब इसके तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ चुका है. फिल्म ने न केवल घरेलू बाजार में, बल्कि अमेरिका में भी शानदार कलेक्शन दर्ज किया है. परशुराम पेटला द्वारा (Parshuram Petla) निर्देशित फिल्म को लेकर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन्स आ रहे हैं. बहुत से लोगों को फिल्म के एक्शन और रोमांटिक सीन पसंद आए तो तमाम का कहना है कि कहानी इंप्रेसिव नहीं है.
सरकारू वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata Review) 12 मई को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मालूम हो कि कोविड -19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज़ को कई बार टाला गया था लेकिन अब लाखों की संख्या में लोग इसे सिनेमाघरों में देख रहे है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखी और दूसरे दिन 102.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दिन – 75.21 करोड़, दूसरे दिन 2 – 27.50 करोड़ कुल – 102.71 करोड़ मजबूत पकड़. उन्होंने तीसरे दिन का आंकड़ा नहीं जोड़ा है जो तकरीबन 20 करोड़ के आस-पास है.
इस तरह से फिल्म ने 120- 125 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बॉक्सऑफिस कलेक्शन (Sarkaru Vaari Paata Bxo Office Collection) कर लिया है. मनोबाला विजयन का कहना है कि सरकारू वारी पाता का ‘शानदार शनिवार’ था. फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. फिल्म के यूएसए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने $1.8 मिलियन को पार कर दिया है. वहीं फिल्म आज रविवार है तो घरेलू क्षेत्रों में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर सकती है. फिल्म ने अपनी लागत तो महज 2 दिन में ही निकाल ली है लिहाजा महेश बाबू और सरकारू वारी पाटा की पूरी टीम ने विजयवाड़ा में एक सक्सेस मीट का प्लान भी किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Box Office Collection, Mahesh Babu, Mahesh Babu movie
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में प्राचीन काल से रक्षाबंधन को खेली जा रही है बग्वाल, देखें दिलकश तस्वीरें
सलमान रुश्दी: जिनकी एक किताब ने दुनियाभर में मचाया बवाल, जारी हुए फतवे, सिर कलम करने की मिली धमकी
तस्वीरों में देखिये दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, खूबसूरती देख थम जाएंगी नजरें, पर्यटकों को लुभाएगा चिनाब पुल