साउथ के सुपरस्टार (Mahesh Babu) और कीर्ति सुरेश की हालिया रिलीज फिल्म सरकार वारी पाटा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक वीक पूरा कर लिया है. फिल्म को लेकर मिले-जुले रेस्पांस आए थे और इससे इस साल की डिजास्टर कहा जा रहा था बावजूद इसके इसने शानदार कारोबार किया है. कुछ लोग भले ही एसवीपी को फ्लॉप करार देते हुए निराशा जाहिर किए हों लेकिन इसने न सिर्फ अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर डाली बल्कि तेलुगू राज्यों में एक रिकॉर्ड भी बनाया है. फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब के बहुत करीब है.
‘सरकारू वारी पाटा’ ने वर्ल्ड वाइड 175 करोड़ रुपए से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है और इसे बनाने में सिर्फ मेकर्स ने सिर्फ 60 करोड़ रुपए खर्च किए थे. मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बावजूद फिल्म ने हिट का टैग हासिल कर लिया है. इस फिल्म ने ब्लॉकबस्टर नोट पर अपना पहला वीक सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. जानकारों का कहना है कि महेश बाबू की SVP एक पैसा वसूल फिल्म है जिसने 6 दिनों में दुनिया भर में 107.26 करोड़ की कमाई की है. इसकी वर्ल्डवाइड ग्रॉस 175 करोड़ है है और ये एफआई में ऑल टाइम फर्स्ट वीक हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म है.
#SVP WW Box Office
CROSSES ₹175 cr milestone mark.
Day 1 – ₹ 75.21 cr
Day 2 – ₹ 27.50 cr
Day 3 – ₹ 28.84 cr
Day 4 – ₹ 29.12 cr
Day 5 – ₹ 9.38 cr
Day 6 – ₹ 5.25 cr
Total – ₹ 175.30 cr#MaheshBabu— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 18, 2022
फिल्म समीक्षक मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर बताया कि SVP वर्ल्ड वाइड बॉक्सऑफिस पर मील का पत्थर साबित हुई और इसने सिर्फ 6 दिनों में 172 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद ही इसके टिकटों में बढ़ोत्तरी की गई थी लेकिन आज से तेलुगू राज्यों में फिर से टिकिट प्राइज में कटौती की गई है. परशुराम (Parasuram) के निर्देशन ने पहले वीक में अकेले तेलुगू राज्य एपी और टीएस में 87 से 92 करोड़ कमाए हैं जो एक टॉलीवुड फिल्म (क्षेत्रीय फिल्म) के लिए एक सर्वकालिक रिकॉर्ड है. इस मूवी के जरिए महेश बाबू ने डेढ साल बाद पर्दे पर कमबैक किया है.
गौर करने वाली बात ये है कि SVP एक्टर के ‘बॉलीवुड उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता’ है वाले बयान के बीच रिलीज हुई है जिस पर हिंदी सिनेमा के लोग उनके खिलाफ भी बोलते दिखे. वहीं बॉलीवुड स्टार्स के फैंस भी तेलुगू सुपरस्टार्स को ट्रोल करने से बाज नहीं आए. हालांकि, लोगों ने उनकी फिल्म को देखा और कीर्ति सुरेश संग उनकी कैमिस्ट्री की तारीफ भी की. सरकारी वारी पाटा के एक दिन बाद ही रणवीर सिंह की jayeshbhai jordaar सिनेमाघरों में आई लेकिन ये फ्लॉप हुई. ये भी 60 करोड़ की लागत से बनी लेकिन ये 6 दिन में सिर्फ 16 करोड़ ही कमा सकी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल साबित हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mahesh Babu, Ranveer Singh